सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Almora News ›   A young man who left home after receiving a call from a friend was crushed by a dumper and died

Almora News: दोस्त का फोन आने पर घर से निकले युवक को डंपर ने रौंदा, जान गई

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Sat, 24 Jan 2026 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

रानीखेत के सदर बाजार में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक युवा व्यापारी की मौत हो गई। 

A young man who left home after receiving a call from a friend was crushed by a dumper and died
लव साह (फाइल फोटो ) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में दोस्त के फोन पर घर से निकला युवा व्यापारी बाजार पहुंच ही पाया था कि मौत ने उसे घेर लिया। सदर बाजार में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos


मृतक की पहचान जरूरी बाजार निवासी लव साह (33) पुत्र भरत साह के रूप में हुई है। वह रानीखेत में रोडवेज स्टेशन के पास दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार देर रात भोजन करने के बाद दोस्तों का फोन आया, जिसके बाद वह सदर बाजार की ओर निकले थे। इसी दौरान गांधी चौक की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि लव साह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला। लोगों के पीछा करने पर चालक सोमनाथ मैदान के पास डंपर छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस द्वारा डंपर के स्वामी से संपर्क कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। वही पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे से बाजार क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय व्यापारियों में गहरा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। व्यापारियों ने आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

घर से हंसते हुए निकला, लौटकर नहीं आया

लव साह भोजन करने के बाद घर में परिजनों से सामान्य बातचीत करते हुए बाहर निकले थे। उन्होंने कहा था कि दोस्तों के फोन पर बाजार जा रहा हूं और थोड़ी देर में लौट आऊंगा। किसी को यह आभास नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। देर रात जब हादसे की सूचना घर पहुंची तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेसुध हो जा रही है। माता-पिता गहरे सदमे में हैं और कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। घर में मातम पसरा है और हर आंख नम है। तीन साल का मासूम बेटा पिता को ढूंढता रहा, जिसे देख परिजनों का कलेजा फट गया।

तीन साल का बेटा, उजड़ा परिवार

मृतक लव साह विवाहित थे और उनका एक तीन वर्षीय बेटा है। मासूम अभी यह भी नहीं समझ पा रहा कि उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी लव साह के कंधों पर थी और वही घर की आर्थिक रीढ़ थे। उनकी असमय मौत से परिवार पर गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। अचानक आई इस त्रासदी ने परिवार को भविष्य की चिंताओं में झोंक दिया है। परिजन सदमे में हैं और हर कोई इस सवाल से जूझ रहा है कि अब परिवार की जिम्मेदारियां कैसे संभाली जाएंगी। घर में मातम का माहौल है और शोक की चुप्पी पसरी हुई है।

 हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। डंपर के स्वामी से संपर्क कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार प्रतीत होता है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। -विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed