{"_id":"68c30eeaa30b4cea7700c62a","slug":"almora-power-cut-for-11-hours-20-thousand-people-were-troubled-almora-news-c-232-1-alm1002-133590-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: अल्मोड़ा में ग्यारह घंटे बिजली गुल 20 हजार की आबादी हुई परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: अल्मोड़ा में ग्यारह घंटे बिजली गुल 20 हजार की आबादी हुई परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अल्मोड़ा। खत्याड़ी सब स्टेशन में स्थापित बिजली मशीनों में ओसीबी (ऑयल सर्किट ब्रेकर) की जगह वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) पैनल बदले जाने से आधे नगर में 11 घंटे बिजली गुल रही। ऐसे में निजी और सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहे। बिजली गुल होने से 20 हजार की आबादी दिनभर परेशान रही।
बृहस्पतिवार को यूपीसीएल कर्मियों के पैनल बदलने के कारण बिजली घर की 33 और 11 केवी लाइन से जुड़े खत्याड़ी, माल रोड, चौघानपाटा, कैंट, ब्राइट एंड कॉनर, जौहरी बाजार, थाना बाजार, आकाशवाणी, दुगालखोला आदि क्षेत्रों में सुबह दस बजे बिजली गुल हो गई।
बिजली नहीं होने सरकारी और निजी कार्यालयों में काम पूरी तरह ठप रहे। वहीं फोटो स्टेट, साइबर कैफे सहित अन्य कारोबारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इससे लोगों के बिजली संचालित उपकरण महज शोपीस बन कर रह गए। देर रात करीब 10:30 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Trending Videos
बृहस्पतिवार को यूपीसीएल कर्मियों के पैनल बदलने के कारण बिजली घर की 33 और 11 केवी लाइन से जुड़े खत्याड़ी, माल रोड, चौघानपाटा, कैंट, ब्राइट एंड कॉनर, जौहरी बाजार, थाना बाजार, आकाशवाणी, दुगालखोला आदि क्षेत्रों में सुबह दस बजे बिजली गुल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली नहीं होने सरकारी और निजी कार्यालयों में काम पूरी तरह ठप रहे। वहीं फोटो स्टेट, साइबर कैफे सहित अन्य कारोबारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इससे लोगों के बिजली संचालित उपकरण महज शोपीस बन कर रह गए। देर रात करीब 10:30 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।