{"_id":"69750692887f8bb6650c8c4f","slug":"now-forest-fires-will-be-calmed-under-the-protection-of-fire-proximity-suits-almora-news-c-232-1-alm1002-139047-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: अब फायर प्रॉक्सिमिटी सूट की सुरक्षा के बीच जंगल की आग होगी शांत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: अब फायर प्रॉक्सिमिटी सूट की सुरक्षा के बीच जंगल की आग होगी शांत
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के जंगलों में फायर सीजन में धधकने वाली आग पर अब फायर फाइटर्स आधुनिक फायर प्रॉक्सिमिटी सूट की सुरक्षा के बीच काबू पाएंगे। इस फायर सीजन से निपटने के लिए प्रदेश के सभी क्रू स्टेशनों को सात हजार फायर प्रोटेक्शन सूट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल से एक ओर जंगलों को समय रहते बचाया जा सकेगा। वहीं जंगल की आग से होने वाली मानव क्षति को भी रोका जा सकेगा।
उत्तराखंड में हर वर्ष 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन में हजारों हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ जाते हैं। जंगलों में आग बुझाने के दौरान कई बार फायर फाइटर्स भी इस आग में घिर जाते हैं। ऐसे में आग के बीच उनकी जान दांव पर लगी रहती है। इस बार फायर प्रॉक्सिमिटी सूट, फायर प्रूफ ग्लब्ज, जूते, हेलमेट की सुरक्षा से लैस फायर फाइटर्स जंगल की आग को काबू करेंगे। शासन स्तर पर पूरे प्रदेश के क्रू स्टेशन में तैनात फायर फाइटर्स के लिए सात हजार फायर प्रोटेक्शन सूट सहित अन्य उपकरणों की खरीद की गई है। पहले चरण में अल्मोड़ा वन प्रभाग के अधीन 20 क्रू स्टेशन को 100 फायर प्रॉक्सिमिटी सूट, 100 फायर प्रूफ ग्लब्ज, 100 पानी की बोतल और 100 हेड लाइट मिली है। ऐसे में फायर फाइटर्स के लिए अब जंगलों की आग को सुरक्षा के बीच शांत करना आसान होगा।
ये है फायर प्रॉक्सिमिटी सूट
यह सूट फायर फाइटर्स को आग की लपटों और पिघले तरल पदार्थों से बचाने में मददगार साबित होगा। यह विशेष सुरक्षात्मक सूट उन्हें आग के बीच आग बुझाने में मदद करेगा। यह सूट आमतौर पर एल्यूमिनाइज्ड सामग्री से बने होते हैं। जो गर्मी को परावर्तित करते हैं और पहनने वाले को अत्यधिक गर्मी से बचाते हैं। इसके अंदर थर्मल बैरियर लगा रहता है। फायर प्रॉक्सिमिटी सूट 260 ड्रिग्री सेल्सियस से 1100 ड्रिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। हालांकि यह सूट के प्रकार पर निर्भर करता है।
बिनसर के जंगल की आग ने छह कर्मियों की ली थी जान
13 जून 2024 को अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य में भीषण आग से चार कार्मिकों की दर्दनाक मौत हुई थी। आग का शिकार हुए चार लोगों में से दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना से पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए थे। यह स्थिति फिर कभी न पैदा हो इसके लिए इस बार यह पहल की गई है।
कोट
फायर फाइटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। यकीनन इस पहल से फायर फाइटर्स सुरक्षा के बीच जंगलों की आग को नियंत्रित करेंगे। इससे बहुमूल्य वन संपदा को भी वनाग्नि से बचाया जा सकेगा। -दीपक सिंह, डीएफओ, अल्मोड़ा वन प्रभाग
Trending Videos
उत्तराखंड में हर वर्ष 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन में हजारों हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ जाते हैं। जंगलों में आग बुझाने के दौरान कई बार फायर फाइटर्स भी इस आग में घिर जाते हैं। ऐसे में आग के बीच उनकी जान दांव पर लगी रहती है। इस बार फायर प्रॉक्सिमिटी सूट, फायर प्रूफ ग्लब्ज, जूते, हेलमेट की सुरक्षा से लैस फायर फाइटर्स जंगल की आग को काबू करेंगे। शासन स्तर पर पूरे प्रदेश के क्रू स्टेशन में तैनात फायर फाइटर्स के लिए सात हजार फायर प्रोटेक्शन सूट सहित अन्य उपकरणों की खरीद की गई है। पहले चरण में अल्मोड़ा वन प्रभाग के अधीन 20 क्रू स्टेशन को 100 फायर प्रॉक्सिमिटी सूट, 100 फायर प्रूफ ग्लब्ज, 100 पानी की बोतल और 100 हेड लाइट मिली है। ऐसे में फायर फाइटर्स के लिए अब जंगलों की आग को सुरक्षा के बीच शांत करना आसान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है फायर प्रॉक्सिमिटी सूट
यह सूट फायर फाइटर्स को आग की लपटों और पिघले तरल पदार्थों से बचाने में मददगार साबित होगा। यह विशेष सुरक्षात्मक सूट उन्हें आग के बीच आग बुझाने में मदद करेगा। यह सूट आमतौर पर एल्यूमिनाइज्ड सामग्री से बने होते हैं। जो गर्मी को परावर्तित करते हैं और पहनने वाले को अत्यधिक गर्मी से बचाते हैं। इसके अंदर थर्मल बैरियर लगा रहता है। फायर प्रॉक्सिमिटी सूट 260 ड्रिग्री सेल्सियस से 1100 ड्रिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। हालांकि यह सूट के प्रकार पर निर्भर करता है।
बिनसर के जंगल की आग ने छह कर्मियों की ली थी जान
13 जून 2024 को अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य में भीषण आग से चार कार्मिकों की दर्दनाक मौत हुई थी। आग का शिकार हुए चार लोगों में से दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना से पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए थे। यह स्थिति फिर कभी न पैदा हो इसके लिए इस बार यह पहल की गई है।
कोट
फायर फाइटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। यकीनन इस पहल से फायर फाइटर्स सुरक्षा के बीच जंगलों की आग को नियंत्रित करेंगे। इससे बहुमूल्य वन संपदा को भी वनाग्नि से बचाया जा सकेगा। -दीपक सिंह, डीएफओ, अल्मोड़ा वन प्रभाग

कमेंट
कमेंट X