सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Almora News ›   Rain and snowfall disrupt normal life, cold wave grips district

Almora News: बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त, शीतलहर से ठिठुरा जिला

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
Rain and snowfall disrupt normal life, cold wave grips district
विज्ञापन
अल्मोड़ा। बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तापमान में लगातार आ रही गिरावट से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौैरनौला-शहरफाटक मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में बर्फ जमा होने से कई घंटे यातायात बाधित रहा। बाद में जेसीबी लगाकर सड़क पर जमी बर्फ को हटाया गया तब जाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई। ग्रामीण सड़कों पर बर्फ जमा होने से फिसलन बढ़ गई है। 10 से अधिक दोपहिया चालक फिसलन से चोटिल हुए हैं।
Trending Videos


शुक्रवार की रात भर बारिश और बर्फबारी का दौर चला। कसारदेवी, बानड़ी देवी समेत अन्य ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौैरनौला-शहरफाटक मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में बर्फ जमा होने से कई घंटे यातायात बाधित रहा। लोगों की सूचना पर जेसीबी को मौके पर भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर जमी बर्फ को जेसीबी से हटाया गया। वहीं क्वारब की पहाड़ी से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर मलबा गिरा। बारिश होने से मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया। इससे राहगीरों और चालकों को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, जागेश्वर, कसारदेवी समेत कई ग्रामीण सड़कों पर बर्फ जमा होने से फिसलन बढ़ गई है। आवाजाही के दौरान कई दोपहिया चालक फिसलने से चोटिल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


-------------------

तहसील का नाम- वर्षा मिमी में

अल्मोड़ा 36.2

रानीखेत 26

भिकियासैंण 29

सल्ट 28.5

चौखुटिया 36

द्वाराहाट 33.5

सोमेश्वर 15

-----------------



बारिश से खिले किसानों के चेहरे

अल्मोड़ा/द्वाराहाट। सीजन की पहली बारिश ने रबी सीजन की फसल के लिए संजीवनी का काम किया है। बारिश से खेतों में अच्छी नमी है। इससे मसूर, गेहूं, जौ, सरसों आदि फसलों का अच्छा जमाव होगा और उनकी बढ़वार अच्छी होगी। इधर, द्वाराहाट क्षेत्र में सब्जियों के उत्पादन में विशेष स्थान रखने वाले दूनागिरी, कुकुछीना, रतखाल, चरी, दुधोली आदि क्षेत्रों में खेतों में भारी मात्रा में बर्फ जमी है। बारिश-बर्फबारी से किसानों से चेहरे खिल उठे हैं।

--------

बोले किसान

बारिश न होने से पत्ता और फूल गोभी, मटर, आलू समेत अन्य सब्जियों को नुकसान पहुंच रहा था। बारिश हालिया फसल सहित आगे की फसलों के लिए काफी लाभदायक है। -योगेश नेगी, चरी

----

मसूर, गेहूं, जौ, सरसों के लिए बारिश लाभकारी है। खेती बारिश पर ही निर्भर है। बारिश नहीं होने पर खेती बर्बाद हो जाती है। इससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है। -आनंद सिंह बिष्ट, दुधोली
----------------

कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप, लोग परेशान

अल्मोड़ा। बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से एनटीडी जलाशय और कंकरकोठी जलाशय को जलापूर्ति नहीं हो सकी। इस कारण एनटीडी, रानीधारा पूर्वी पोखरखाली समेत कंकरकोठी से जुड़े दुगालखोला, खत्याड़ी, लोधिया आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति ठप रही। इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed