{"_id":"69750b576ecbbbed4902119c","slug":"people-fell-ill-in-the-bitter-cold-opd-numbers-crossed-400-almora-news-c-232-1-shld1002-139044-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: कड़ाके की ठंड में लोग पड़े बीमार, ओपीडी 400 के पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: कड़ाके की ठंड में लोग पड़े बीमार, ओपीडी 400 के पार
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अल्मोड़ा। बारिश और बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम में अचानक आए बदलाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ठंड बढ़ने के कारण स्थानीय अस्पताल में बुखार, सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।
शनिवार को जिला अस्पताल में 232 और मेडिकल काॅलेज के अधीन बेस अस्पताल में 200 ओपीडी रही। सुबह अस्पताल खुलने से पहले मरीज उपचार के लिए आने लगे थे। कुटौली, सिल्पड़, छड़ौजा, शहरफाटक, नाटाडोल, कोसी, कसारदेवी समेत अन्य इलाकों से खांसी, जुकाम, नजला, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित लोग उपचार के लिए पहुंचे। भीड़ के चलते मरीजों को अस्पताल में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। दूरस्थ स्थानों से पहुंचे मरीजों को अधिक परेशानियों से जूझना पड़ा। इधर, जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर रहने से उपचार को आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। कई मरीजों ने निजी अस्पतालों मेंं उपचार कराया। इस कारण उन्हें आर्थिक चपत लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की नियमित जांच की जा रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहनें। गंभीर मामलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। -डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा

कमेंट
कमेंट X