{"_id":"68c19bd93bfc1b9ba0042813","slug":"seeing-the-drivers-falling-people-took-the-initiative-to-make-the-road-pothole-free-almora-news-c-232-1-shld1002-133523-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: वाहन चालकों को गिरता देख लोगों ने गड्ढा मुक्त सड़क का उठाया बीड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: वाहन चालकों को गिरता देख लोगों ने गड्ढा मुक्त सड़क का उठाया बीड़ा
विज्ञापन

विज्ञापन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन नगरी रानीखेत के मुख्य बाजार क्षेत्र में जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। लंबे समय से सड़कों की दुर्दशा के बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं गड्ढे भरने का जिम्मा उठा लिया है।
स्थानीय व्यापारी आनंद अग्रवाल ने सड़क के बीच बने खतरनाक गड्ढे को पाटने के लिए श्रमिक लगाकर जिम्मेदारी निभाई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढा बंद किया गया।
गैस ऑफिस के पास बने गड्ढे को हरीश कुमार ने स्वयं भरकर विभाग को आईना दिखाया। व्यापारियों का कहना है कि कुछ समय पूर्व ही सड़क पर पैचवर्क किया गया था लेकिन कम गुणवत्ता के चलते कुछ ही दिनों में सड़क फिर गड्ढों से पट गई।
कोट
शीघ्र ही सड़क पर पैचवर्क का काम शुरू किया जाएगा। बरसात का मौसम समाप्त होते ही मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। - अजय टम्टा, सहायक अभियंता, प्रांतीय खंड लोनिवि, रानीखेत

Trending Videos
स्थानीय व्यापारी आनंद अग्रवाल ने सड़क के बीच बने खतरनाक गड्ढे को पाटने के लिए श्रमिक लगाकर जिम्मेदारी निभाई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढा बंद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैस ऑफिस के पास बने गड्ढे को हरीश कुमार ने स्वयं भरकर विभाग को आईना दिखाया। व्यापारियों का कहना है कि कुछ समय पूर्व ही सड़क पर पैचवर्क किया गया था लेकिन कम गुणवत्ता के चलते कुछ ही दिनों में सड़क फिर गड्ढों से पट गई।
कोट
शीघ्र ही सड़क पर पैचवर्क का काम शुरू किया जाएगा। बरसात का मौसम समाप्त होते ही मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। - अजय टम्टा, सहायक अभियंता, प्रांतीय खंड लोनिवि, रानीखेत