{"_id":"6924304edf3dff5c4603ffe1","slug":"the-culprit-of-the-explosion-near-the-school-is-still-unknown-in-almora-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: स्कूल के पास मिले विस्फोट का जिम्मेदार अब तक अज्ञात, संदिग्धों से पूछताछ जारी; जल्द होगा खुलासा!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: स्कूल के पास मिले विस्फोट का जिम्मेदार अब तक अज्ञात, संदिग्धों से पूछताछ जारी; जल्द होगा खुलासा!
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Published by: हीरा मेहरा
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:46 PM IST
सार
सल्ट क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास 21 नवंबर को 161 जिलेटिन रॉड झाड़ियों में छुपाई हुई मिलीं लेकिन अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि इन्हें किसने और क्यों रखा। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विज्ञापन
161 जिलेटिन रॉड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा जिल के सल्ट क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास 21 नवंबर को 161 जिलेटिन रॉड झाड़ियों में छुपाई हुई मिलीं लेकिन अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि इन्हें किसने और क्यों रखा। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में जिलेटिन रॉड को देख कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिलेटिन रॉड को जब्त किया और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पूछताछ और गश्त के बावजूद अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये पढ़ें- अल्मोड़ा में अलर्ट: सड़क निर्माण या कुछ और?... 161 जिलेटिन रॉड, 20 किलो से अधिक विस्फोटक मिलने पर उठे ये सवाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं पर काम किया जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह किसी अपराधिक साजिश या सुरक्षा को चुनौती देने वाला मामला है। स्थानीय लोग भी इस घटना से चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जिम्मेदारों की पहचान और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो इसलिए जांच तेज कर दी है। के साथ हर पहलुओं का गंभीरता से देख रही है। - देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा
संदिग्धों से पूछताछ जारी जल्द हो सकता है खुलासा
पुलिस जिलेटिन की रॉड मिलने के मामले में संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा कर सकती है। इधर क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि निर्माण कार्य के लिए जिलेटिन की रॉड किसी ने छुपाई होगी। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर जिलेटिन रॉड किस उद्देश्य से स्कूल के पास रखी गई थी।