{"_id":"6923541c5f8954053709b380","slug":"vehicle-met-with-an-accident-on-saraikhet-valmara-road-driver-died-almora-news-c-232-1-ha11012-136812-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: सराईखेत–वल्मरा सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: सराईखेत–वल्मरा सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
स्याल्दे (अल्मोड़ा)। सराईखेत-वल्मरा सड़क पर शनिवार देर रात सारसों के पास एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
देर रात बोलेरो कैंपर चालक राजेंद्र सिंह (24) पुत्र भूपाल सिंह निवासी चक्करगांव पगोली मल्ला बरातियों को लेने के लिए उफरैखाल से जमणखाल की ओर जा रहे थे। इस दौरान सारसों के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना के बाद सल्ट पुलिस ने लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
छोटी उम्र में मौत ने तोड़ा परिवार का सहारा
सराईखेत–वल्मरा मार्ग पर पिकअप हादसे में राजेंद्र सिंह की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। 24 वर्षीय राजेंद्र परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। लोगों का कहना है कि हादसे ने एक छोटे परिवार की दुनिया ही उजाड़ दी।
कोट-
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा
Trending Videos
देर रात बोलेरो कैंपर चालक राजेंद्र सिंह (24) पुत्र भूपाल सिंह निवासी चक्करगांव पगोली मल्ला बरातियों को लेने के लिए उफरैखाल से जमणखाल की ओर जा रहे थे। इस दौरान सारसों के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना के बाद सल्ट पुलिस ने लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटी उम्र में मौत ने तोड़ा परिवार का सहारा
सराईखेत–वल्मरा मार्ग पर पिकअप हादसे में राजेंद्र सिंह की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। 24 वर्षीय राजेंद्र परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। लोगों का कहना है कि हादसे ने एक छोटे परिवार की दुनिया ही उजाड़ दी।
कोट-
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा