{"_id":"6923500b4f34ce78670d2bf8","slug":"ganga-devi-murder-mystery-remains-unsolved-police-struggle-to-gather-evidence-almora-news-c-232-1-ha11012-136836-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: नहीं सुलझी गंगा देवी हत्याकांड की गुत्थी, साक्ष्य जुटाने में पुलिस भी उलझी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: नहीं सुलझी गंगा देवी हत्याकांड की गुत्थी, साक्ष्य जुटाने में पुलिस भी उलझी
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा । सांगड़ साहू गांव में हुई गंगा देवी की हत्या अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इससे स्थानीय लोगों के बीच आंशका और चर्चा का बाजार गर्म है। फिलहाल इस मामले में पुलिस भी उलझी नजर आ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना कि घटना के नौ दिन बाद भी इसका खुलासा न होने से इस मामले में संबंध में कई तरह की अटकलें और चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने कई मौके की छानबीन और पूछताछ की है, लेकिन अब तक सटीक सुराग नहीं मिला है। मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि मामले में संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जल्द से जल्द खुलासा हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- --
देर से जानकारी मिलने समेत कई कारणों से साक्ष्य जुटाने में दिक्कत
अल्मोड़ा। सांगड़ साहू गांव में गंगा देवी की हत्या की जानकारी पुलिस को 16 नवंबर को मिली थी, जबकि घटना 24 घंटे पहले की थी। हत्या के बाद ग्रामीण, परिजन सहित कई अन्य लोगों ने लाश को देखा था। लोगों की आवाजाही अधिक होने के कारण पुलिस को साक्ष्य जुटाने में भी दिक्कत हो रही है। संवाद
-
Trending Videos
स्थानीय लोगों का कहना कि घटना के नौ दिन बाद भी इसका खुलासा न होने से इस मामले में संबंध में कई तरह की अटकलें और चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने कई मौके की छानबीन और पूछताछ की है, लेकिन अब तक सटीक सुराग नहीं मिला है। मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि मामले में संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जल्द से जल्द खुलासा हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
देर से जानकारी मिलने समेत कई कारणों से साक्ष्य जुटाने में दिक्कत
अल्मोड़ा। सांगड़ साहू गांव में गंगा देवी की हत्या की जानकारी पुलिस को 16 नवंबर को मिली थी, जबकि घटना 24 घंटे पहले की थी। हत्या के बाद ग्रामीण, परिजन सहित कई अन्य लोगों ने लाश को देखा था। लोगों की आवाजाही अधिक होने के कारण पुलिस को साक्ष्य जुटाने में भी दिक्कत हो रही है। संवाद
-