{"_id":"69234fc1e38fb5cfa7057c9a","slug":"traffic-in-chilianaula-is-out-of-control-incomplete-parking-plan-poses-a-major-problem-almora-news-c-232-1-ha11012-136820-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: चिलियानौला में यातायात बेकाबू, अधूरी पार्किंग योजना बनी बड़ी समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: चिलियानौला में यातायात बेकाबू, अधूरी पार्किंग योजना बनी बड़ी समस्या
विज्ञापन
विज्ञापन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र इन दिनों अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था से बुरी तरह जूझ रहा है। मुख्य बाजार हो या जालली- मासी मोटर मार्ग, हर दिन घंटों तक लगने वाले जाम ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है। हालत यह है कि सुबह के समय स्कूली बच्चों के वाहन तक निकल पाना मुश्किल हो रहा है, जिससे अभिभावक और चालक दोनों परेशान हैं।
नगर क्षेत्र में वर्षों से पार्किंग की समस्या रही है। पालिका गठन के बाद लोगों को उम्मीद थी कि पार्किंग की सुविधा जल्द मिलेगी, लेकिन यह उम्मीद अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। वर्ष 2023 में स्वीकृत हुई मल्टीपल पार्किंग अब तक निर्माणाधीन है। तीन साल बीतने के बाद भी पार्किंग का पूरा काम नहीं हो सका है, जबकि वाहन दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चिलियानौला से रानीखेत के लिए बड़ी संख्या में टैक्सियों का संचालन होता है। वहीं स्थानीय लोग भी सड़क किनारे मनमाने तरीके से अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। इसके चलते सड़क संकरी हो जाती है और थोड़ी-सी भी भीड़ होने पर जाम लग जाता है।
सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह के वक्त होती है, जब स्कूल व कार्यालयों के लिए लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था नियंत्रण में न लाई गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चिलियानौला क्षेत्र में तत्काल एक पुलिसकर्मी की नियमित तैनाती करने की मांग की है।
कोट-
नगर की यातायात व्यवस्था वास्तव में खराब हो चुकी है। व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन से जवान तैनात करने की मांग की गई है। इसके अलावा पालिका कई स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी कर रही है, लोग अनियंत्रित ढंग से वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिस कारण कार्य में दिक्कतें होती हैं।
अरुण रावत पालिकाध्यक्ष चिलियानौला
-- -- -- -- -- -
थाना दिवस के दिन पालिकाध्यक्ष की तरफ से यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जवान तैनात करने की मांग की गई है। पालिका में व्यवस्था बनाने के लिए शीघ्र एक जवान की तैनाती की जाएगी। - विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत
Trending Videos
नगर क्षेत्र में वर्षों से पार्किंग की समस्या रही है। पालिका गठन के बाद लोगों को उम्मीद थी कि पार्किंग की सुविधा जल्द मिलेगी, लेकिन यह उम्मीद अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। वर्ष 2023 में स्वीकृत हुई मल्टीपल पार्किंग अब तक निर्माणाधीन है। तीन साल बीतने के बाद भी पार्किंग का पूरा काम नहीं हो सका है, जबकि वाहन दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चिलियानौला से रानीखेत के लिए बड़ी संख्या में टैक्सियों का संचालन होता है। वहीं स्थानीय लोग भी सड़क किनारे मनमाने तरीके से अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। इसके चलते सड़क संकरी हो जाती है और थोड़ी-सी भी भीड़ होने पर जाम लग जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह के वक्त होती है, जब स्कूल व कार्यालयों के लिए लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था नियंत्रण में न लाई गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चिलियानौला क्षेत्र में तत्काल एक पुलिसकर्मी की नियमित तैनाती करने की मांग की है।
कोट-
नगर की यातायात व्यवस्था वास्तव में खराब हो चुकी है। व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन से जवान तैनात करने की मांग की गई है। इसके अलावा पालिका कई स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी कर रही है, लोग अनियंत्रित ढंग से वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिस कारण कार्य में दिक्कतें होती हैं।
अरुण रावत पालिकाध्यक्ष चिलियानौला
थाना दिवस के दिन पालिकाध्यक्ष की तरफ से यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जवान तैनात करने की मांग की गई है। पालिका में व्यवस्था बनाने के लिए शीघ्र एक जवान की तैनाती की जाएगी। - विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत