सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Almora News ›   The agitators warned of another fast unto death if no solution is found by November 25.

Almora News: आंदोलनकारियों ने दी 25 नवंबर तक समाधान न होने पर फिर आमरण अनशन की चेतावनी

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
The agitators warned of another fast unto death if no solution is found by November 25.
विज्ञापन
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था करने की मांग के लिए चल रहे ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन शुक्रवार को 53 वें दिन भी जारी रहा। लंबे समय से जारी आमरण अनशन और धरना- प्रदर्शन के बीच रविवार को क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट धरनास्थल पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों का हाल जाना।
Trending Videos

विधायक ने आंदोलनकारियों की स्वास्थ्य स्थिति और समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आश्वस्त किया कि उनकी मांगें प्रशासन और शासन तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जा चुका है और समाधान की दिशा में प्रयास जारी हैं। आंदोलनकारियों ने सरकार से तत्काल और ठोस कार्यवाही की मांग दोहराई। उनका कहना था कि 53 दिनों से आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है, लेकिन अभी तक अपेक्षित निर्णय न लेने से स्थानीय जनता में नाराजगी है। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में उपजिला चिकित्सालय को सुदृढ़ करने, डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन

जारी रहेगी लड़ाई
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब ऑपरेशन स्वास्थ्य की लड़ाई जारी रहेगी। 53वें दिन भी अनशन जारी रहा, जिसमें केवलानंद पांडे 12 दिन, सुंदर सिंह नेगी 10 दिन और 82 वर्षीय बचे सिंह कठायत दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। संवाद
ये हैं आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें
- उपजिला चिकित्सालय चौखुटिया को सुदृढ़ करना
- डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति

- विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती
- 24×7 स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता

- चिकित्सा उपकरणों और संसाधनों की कमी दूर करना
- दवाओं की नियमित सप्लाई

- आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ करना
- एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed