{"_id":"6961448f3e2974c6f407edbf","slug":"a-helpless-mother-is-wandering-from-door-to-door-seeking-justice-for-her-sons-suspicious-death-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121358-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बेटे की संदिग्ध मौत पर न्याय के लिए दर-दर भटक रही बेबस मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बेटे की संदिग्ध मौत पर न्याय के लिए दर-दर भटक रही बेबस मां
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
कांडा (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम बनेगांव निवासी एक बेबस मां ने अपने जवान बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजे पत्र में पीड़िता ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने और हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है।
शुक्रवार को बनेगांव निवासी बसंती देवी ने ग्रामीणों के साथ कांडा तहसील पहुंचकर एसडीएम ललित मोहन तिवारी को ज्ञापन दिया। बताया कि उनका पुत्र अमित कुमार बीते दिनों गांव से पांखू गई एक बरात में शामिल होने गया था। बरात के सभी लोग वापस लौट आए लेकिन अमित घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसे कई बार फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। करीब छह दिन बीत जाने के बाद पुलिस के जरिये सूचना मिली कि अमित का शव पिथौरागढ़ रोड पर कोटमन्या के पास मिला है। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में बेरीनाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने एसपी पिथौरागढ़ को डाक के माध्यम से रिपोर्ट भेजी। बसंती का कहना है कि बेटे का पोस्टमार्टम होने के बावजूद अब तक पुलिस ने कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की है। यह मामला सीधे तौर पर हत्या का है लेकिन पुलिस इसे हादसा बताकर बंद करने की कोशिश कर रही है। एक गरीब महिला होने के नाते वह न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। उन्होंने डीएम से मामले का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर केवलानंद पांडे, अजय, सूरज कुमार, बिशन सिंह, पूनम देवी आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X