{"_id":"69580250bf98feec5706db99","slug":"ajay-diwan-will-come-to-uttarayan-diksha-dhoundiyal-will-also-spread-the-magic-of-music-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121179-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: उत्तरायणी में आएंगे अजय-दीवान, दीक्षा ढौंढियाल भी बिखरेंगी सुरों का जादू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: उत्तरायणी में आएंगे अजय-दीवान, दीक्षा ढौंढियाल भी बिखरेंगी सुरों का जादू
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले के लिए तैयारियों जोरशोर से चल रही हैं। एक ओर नगर में सजावट का काम चल रहा है, दूसरी तरफ समितियों अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं। मेले में आने वाले स्टार कलाकारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। मेले में आयोजित स्टार नाइट में वर्तमान में लोक गायकों की चर्चित जोड़ी अजय-दीवान, खुशी जोशी, माया उपाध्याय, हेमा नेगी करासी, गोविंद दिगारी, फौजी ललित मोहन जोशी, कैलाश कुमार, दीक्षा ढौंढियाल अपने सुरों का जादू बिखरेंगे।
लोगों को अब मेला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शुक्रवार को नगरपालिका परिसर में मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी समितियों के सदस्यों और सभासदों ने शिरकत की। समितियों ने मेले को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए सुझाव भी दिए। इस साल मेले में खेलों की संख्या बढ़ाने और कबड्डी, एथलेटिक्स और पंजा जैसी प्रतियोगिताओं को शामिल करने पर चर्चा हुई।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि मेले में होने वाले स्टार नाइट के लिए प्रदेश के लोक कलाकार फाइनल हो गए हैं। एक नाइट के लिए बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों को बुलाने पर मंथन चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार नाइट में अजय-दीवान, खुशी जोशी, माया उपाध्याय, हेमा नेगी करासी, गोविंद दिगारी, फौजी ललित मोहन जोशी, कैलाश कुमार, दीक्षा ढौंढियाल अपने सुरों का जादू बिखरेंगे। जागरण की रात सांवरिया ब्रदर्स भजन सुनाएंगे। इस मौके पर ईओ विनोद जीना, सभी वार्ड सभासद और समितियों के पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
लोगों को अब मेला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शुक्रवार को नगरपालिका परिसर में मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी समितियों के सदस्यों और सभासदों ने शिरकत की। समितियों ने मेले को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए सुझाव भी दिए। इस साल मेले में खेलों की संख्या बढ़ाने और कबड्डी, एथलेटिक्स और पंजा जैसी प्रतियोगिताओं को शामिल करने पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि मेले में होने वाले स्टार नाइट के लिए प्रदेश के लोक कलाकार फाइनल हो गए हैं। एक नाइट के लिए बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों को बुलाने पर मंथन चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार नाइट में अजय-दीवान, खुशी जोशी, माया उपाध्याय, हेमा नेगी करासी, गोविंद दिगारी, फौजी ललित मोहन जोशी, कैलाश कुमार, दीक्षा ढौंढियाल अपने सुरों का जादू बिखरेंगे। जागरण की रात सांवरिया ब्रदर्स भजन सुनाएंगे। इस मौके पर ईओ विनोद जीना, सभी वार्ड सभासद और समितियों के पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X