{"_id":"6960f286eac85d24f40a57de","slug":"almora-magnesite-company-has-released-the-provident-fund-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : अल्मोड़ा मैग्नेसाइट कंपनी ने जारी किया पीएफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : अल्मोड़ा मैग्नेसाइट कंपनी ने जारी किया पीएफ
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Fri, 09 Jan 2026 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा मैग्नेसाइट कंपनी के 288 कर्मचारियों को लंबे इंतजार के बाद चार करोड़ रुपये की भविष्य निधि राशि का भुगतान कर दिया गया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागेश्वर में अल्मोड़ा मैग्नेसाइट कंपनी के कर्मचारियों की भविष्य निधि मद से चार करोड़ की राशि का भुगतान कर दिया गया है। 288 कर्मचारियों को यह लाभ दिया गया है। लंबे समय से कर्मचारी ईपीएफ का रुपया दिलाने की मांग कर रहे थे।
Trending Videos
पिछले महीने वेतन और पीएफ के भुगतान की मांग के लिए कर्मचारियों ने आंदोलन किया था। डीएम आकांक्षा कोंडे ने मामले में जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था। कंपनी के प्रबंध निदेशक को ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ निरंतर समन्वय बनाकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी के साथ समन्वय कर सभी लंबित प्रकरणों का समाधान किया गया है। भुगतान प्रक्रिया में कंपनी छोड़ चुके एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल किए गए हैं। इससे पूर्व आंदोलन के बाद कंपनी के 227 कर्मचारियों को 48 लाख रुपये के बोनस का भुगतान कराया जा चुका था। कर्मचारियों ने बोनस और पीएफ की राशि मिलने पर डीएम, कंपनी प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है।

कमेंट
कमेंट X