सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   Bageshwar Kapkot kiwi is not getting orders from outside states

कपकोट की कीवी को लगी ईरान की नजर: बाहरी प्रदेशों से नहीं मिल रहे ऑर्डर, पिछले साल तक यूपी तक हो रही थी सप्लाई

अमर उजाला नेटवर्क, बागेश्वर Published by: हीरा मेहरा Updated Wed, 05 Nov 2025 02:37 PM IST
सार

बागेश्वर जिले की शामा कीवी अब ईरानी कीवी की प्रतिस्पर्धा के कारण संकट में है। पहले यह कीवी दिल्ली, उत्तर प्रदेश जैसे बाहरी राज्यों में आसानी से बिक जाती थी, लेकिन इस साल ईरानी कीवी की बढ़ती मांग के कारण बाहरी ऑर्डर बंद हो गए हैं। 

विज्ञापन
Bageshwar Kapkot kiwi is not getting orders from outside states
कीवी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागेश्वर जिले की पहचान बन चुकी शामा की कीवी को ईरान की नजर लग चुकी है। देश के बाजारों में ईरान की कीवी की मांग बढ़ रही है। पिछले साल तक कपकोट की कीवी उत्तर प्रदेश के बरेली, मेरठ, गोरखुपर और दिल्ली की सब्जी मंडी तक सप्लाई हो रही थी। इस साल किसानों को बाहरी प्रदेशों के ऑर्डर का इंतजार है। अब किसान स्थानीय बाजार के भरोसे ही रोजगार बचाने की जुगत कर रहे हैं।

Trending Videos

जिले में 15 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 30 से अधिक किसान कीवी की खेती कर रहे हैं। उद्यान विभाग की जानकारी के अनुसार साल 2024 में किसानों ने 1100 क्विंटल कीवी का उत्पादन किया। 700 क्विंटल से अधिक कीवी किसानों ने बाहरी प्रदेशों में बेची थी। किसानों ने 225 से 275 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कीवी बेची थी। इस साल कीवी की फसल तैयार हो चुकी है लेकिन बाहरी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस साल पैदावार पिछले साल से अधिक हुई है। कीवी कच्चा फल होता है जिसे कोल्ड स्टोर के बिना सुरक्षित नहीं रखा जा सकता। अगर बाहरी खरीदार नहीं आए तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

ईरान की कीवी का बाजार में आयात होने से बाहरी व्यापारी संपर्क नहीं कर रहे हैं। लोकल में ही लोगों से संपर्क कर कीवी को बेच रहे हैं जिससे एक साथ में कम खपत हो रही है। बगीचों में तैयार फसल के खराब होने का खतरा बना हुआ है। कोल्ड स्टोर की व्यवस्था होती तो कीवी का भंडारण हो सकता था लेकिन सरकार आज तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं कर पाई है। -भवान सिंह कोरंगा, कीवीमैन शामा

क्षेत्र के लीती में किसान भवन के समीप ग्रामीणों ने चार नाली भूमि पर कोल्ड स्टोर बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र भी दिया लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई। विभाग की ओर से विपणन समिति बनाकर कीवी को बाजार दिलाने में मदद करनी चाहिए। बाहरी ऑर्डर नहीं आने से उत्पादित कीवी के खराब होने का खतरा बढ़ रहा है। बगीचे में ऊदबिलाव भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। -हरीश काेरंगा, कीवी उत्पादक लीती

 

किसानों की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश और दिल्ली की मंडियों में संपर्क कर जल्द बाजार दिलाया जाएगा। क्षेत्र में कोल्ड स्टोर के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। विभाग किसानों के संपर्क में है। जल्द बाहरी बाजारों में कीवी की खेप भेजी जाएगी। -हरीश चंद्र आर्या, डीएचओ बागेश्वर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed