{"_id":"69289d51e5ef82e9da056b04","slug":"buses-gathering-dust-in-the-depot-due-to-lack-of-drivers-and-conductors-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120273-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: चालक-परिचालकों की कमी से डिपो में धूल फांक रही बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: चालक-परिचालकों की कमी से डिपो में धूल फांक रही बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। रोडवेज डिपो में चालक-परिचालकों की कमी दूर नहीं हो रही है। चालक परिचालकों की कमी से डिपो में 17 में से 12 बसों का ही संचालन हो पा रहा है। पांच बसें डिपो परिसर में धूल फांक रही हैं।
जिले में बेहतर यातायात सुविधा के लिए स्थापित रोडवेज डिपो में चालक-परिचालकों की कमी से वर्तमान में महज तीन सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो रहा है। दिल्ली-धरमघर सेवा संचालन जिला मुख्यालय तक ही हो रहा है। डिपो में चालक-परिचालकों की कमी से पांच बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। संचालन नहीं होने से बसें डिपो में खड़ी हैं।
इन बसों का संचालन न होने से जिले के लोगों को रोडवेज बस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रोडवेज के स्टेशन प्रभारी गुसाई राम ने बताया कि सभी बसों के संचालन के लिए डिपो में आठ चालक और आठ परिचालकों की जरूरत है। इसकी सूचना मुख्यालय को भेजी गई है। मुख्यालय से चालक परिचालक मिलने के बाद सभी सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
Trending Videos
जिले में बेहतर यातायात सुविधा के लिए स्थापित रोडवेज डिपो में चालक-परिचालकों की कमी से वर्तमान में महज तीन सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो रहा है। दिल्ली-धरमघर सेवा संचालन जिला मुख्यालय तक ही हो रहा है। डिपो में चालक-परिचालकों की कमी से पांच बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। संचालन नहीं होने से बसें डिपो में खड़ी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन बसों का संचालन न होने से जिले के लोगों को रोडवेज बस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रोडवेज के स्टेशन प्रभारी गुसाई राम ने बताया कि सभी बसों के संचालन के लिए डिपो में आठ चालक और आठ परिचालकों की जरूरत है। इसकी सूचना मुख्यालय को भेजी गई है। मुख्यालय से चालक परिचालक मिलने के बाद सभी सेवाओं का संचालन किया जाएगा।