{"_id":"69555462f173fc34980a1db3","slug":"capacity-building-training-provided-to-350-women-in-75-gram-panchayats-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121116-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: 75 ग्राम पंचायतों में 350 महिलाओं को दिया क्षमता विकास प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: 75 ग्राम पंचायतों में 350 महिलाओं को दिया क्षमता विकास प्रशिक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। द हंगर प्रोजेक्ट के तहत जिले में महिला जनप्रतिनिधियों के लिए क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गईं। तीनों विकासखंडों के 75 गांवों में लगाए गए शिविरों में 350 महिला जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी की। उन्हें उनके दायित्व और अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया।
बागेश्वर विकासखंड के 10, कपकोट के 12 और गरुड़ के 53 ग्राम पंचायतों में क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए जन प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया गया। बताया कि अब वह साधारण गृहिणी नहीं पूरे ग्राम या क्षेत्र के विकास के लिए उत्तरदायी हैं। महिलाओं को अपने निर्णय स्वयं लेने, अपनी जिम्मेदारियों में किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहने, पंचायतों की प्रमुख समस्याओं के निदान के लिए आगे बढ़कर कार्य करने आदि के बारे में बताया गया। महिला जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर प्रशिक्षक बसंती कपकोटी, तारा दानू, अनीता रावत, कांति, रेनू, मंजू बोरा, लक्ष्मी, मनीषा रहे। संवाद
Trending Videos
बागेश्वर विकासखंड के 10, कपकोट के 12 और गरुड़ के 53 ग्राम पंचायतों में क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए जन प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया गया। बताया कि अब वह साधारण गृहिणी नहीं पूरे ग्राम या क्षेत्र के विकास के लिए उत्तरदायी हैं। महिलाओं को अपने निर्णय स्वयं लेने, अपनी जिम्मेदारियों में किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहने, पंचायतों की प्रमुख समस्याओं के निदान के लिए आगे बढ़कर कार्य करने आदि के बारे में बताया गया। महिला जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर प्रशिक्षक बसंती कपकोटी, तारा दानू, अनीता रावत, कांति, रेनू, मंजू बोरा, लक्ष्मी, मनीषा रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X