{"_id":"69653b61a484a1a92a006966","slug":"children-get-the-gift-of-a-park-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121444-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बच्चों को मिली पार्क की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बच्चों को मिली पार्क की सौगात
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद ने शहरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान के पास सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित बच्चा पार्क का विधिवत लोकार्पण किया गया। 22 लाख रुपये की लागत से तैयार यह पार्क अब बच्चों की सेहत और मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा।
नगर पालिका के बेणीमाधव वार्ड में नुमाइश अवस्थापना विकास निधि मद के अंतर्गत इस पार्क का निर्माण किया गया है। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने पार्क का उद्घाटन किया। पार्क में बच्चों के लिए झूले, फिसल पट्टी और सुरक्षित खेलने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। लोकार्पण के अवसर पर पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि बच्चों के लिए पार्क खेलने के अलावा उनकी सेहत और मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है।
उन्होंने बीते चुनाव में नगर में बच्चा पार्क के निर्माण का वादा किया था। विधायक दास ने पालिका के बच्चा पार्क निर्माण की पहल की सराहना की। इस मौके पर ईओ विनोद सिंह जीना, सभासद नवीन कुमार, प्रेम हरड़िया, कैलाश आर्या, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर पालिका के बेणीमाधव वार्ड में नुमाइश अवस्थापना विकास निधि मद के अंतर्गत इस पार्क का निर्माण किया गया है। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने पार्क का उद्घाटन किया। पार्क में बच्चों के लिए झूले, फिसल पट्टी और सुरक्षित खेलने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। लोकार्पण के अवसर पर पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि बच्चों के लिए पार्क खेलने के अलावा उनकी सेहत और मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बीते चुनाव में नगर में बच्चा पार्क के निर्माण का वादा किया था। विधायक दास ने पालिका के बच्चा पार्क निर्माण की पहल की सराहना की। इस मौके पर ईओ विनोद सिंह जीना, सभासद नवीन कुमार, प्रेम हरड़िया, कैलाश आर्या, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।