{"_id":"69654612369cc5bfc7002b1d","slug":"magisterial-inquiry-to-be-conducted-into-car-accident-on-dafaout-road-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121440-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: दफौट मार्ग पर हुए कार हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: दफौट मार्ग पर हुए कार हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। दफौट मार्ग पर बीते दिसंबर माह में हुई ऑल्टो कार दुर्घटना के कारणों की अब मजिस्ट्रियल जांच होगी। डीएम आकांक्षा कोंडे ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी एसडीएम सदर प्रियंका रानी को सौंपी गई है।
बीते 27 दिसंबर को दफौट मार्ग में कांडे के समीप एक ऑल्टो कार संख्या यूके 02 टीए 2017 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे के बाद सुरक्षा मानकों और दुर्घटना के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे थे। अब प्रशासन ने इस मामले की तह तक जाने के लिए मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसडीएम प्रियंका रानी ने अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना के संबंध में कोई जानकारी रखता हो या कोई लिखित, मौखिक साक्ष्य देना चाहता हो, तो वह 15 दिनों के भीतर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।
Trending Videos
बीते 27 दिसंबर को दफौट मार्ग में कांडे के समीप एक ऑल्टो कार संख्या यूके 02 टीए 2017 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे के बाद सुरक्षा मानकों और दुर्घटना के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे थे। अब प्रशासन ने इस मामले की तह तक जाने के लिए मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसडीएम प्रियंका रानी ने अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना के संबंध में कोई जानकारी रखता हो या कोई लिखित, मौखिक साक्ष्य देना चाहता हो, तो वह 15 दिनों के भीतर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन