{"_id":"6965455a97513ed82900385d","slug":"for-the-first-time-classical-music-will-be-presented-at-the-uttarayan-fair-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121451-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: उत्तरायणी मेले में पहली बार होगी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: उत्तरायणी मेले में पहली बार होगी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। मेले की पहली शाम प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंकज उप्रेती मुख्य मंच से रागों की स्वर लहरियां छेड़ेंगे। रात नौ बजे से होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में वह राग मारवाह पर आधारित बागनाथ स्तुति प्रस्तुत करेंगे।
डॉ. उप्रेती ने बताया उत्तरायणी मेले में पहली बार शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होने जा रही है। बाबा बागनाथ की स्तुति पहली बार शास्त्रीय संगीत के रंग में जिलेवासियों को सुनाई जाएगी। बताया कि इससे पहले टनकपुर स्थित शारदा घाट पर गंगा आरती और शास्त्रीय विधा की शुरुआत की गई है।
उत्तराणी मेले के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बनारस और प्रयागराज में रागदारी होती रही है। डॉ. उप्रेती ने बताया कि उन्होंने नमामि गंगा में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया है। सीएम अवार्ड समेत कई पुरस्कार भी उन्हें मिल चुके हैं।
Trending Videos
डॉ. उप्रेती ने बताया उत्तरायणी मेले में पहली बार शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होने जा रही है। बाबा बागनाथ की स्तुति पहली बार शास्त्रीय संगीत के रंग में जिलेवासियों को सुनाई जाएगी। बताया कि इससे पहले टनकपुर स्थित शारदा घाट पर गंगा आरती और शास्त्रीय विधा की शुरुआत की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तराणी मेले के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बनारस और प्रयागराज में रागदारी होती रही है। डॉ. उप्रेती ने बताया कि उन्होंने नमामि गंगा में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया है। सीएम अवार्ड समेत कई पुरस्कार भी उन्हें मिल चुके हैं।