{"_id":"696545bbef23657e370ce577","slug":"for-the-first-time-classical-music-will-be-presented-at-the-uttarayan-fair-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121442-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: ठंड के साथ बढ़ीं बीमारियां, जिला अस्पताल की ओपीडी 600 पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: ठंड के साथ बढ़ीं बीमारियां, जिला अस्पताल की ओपीडी 600 पार
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में बढ़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन के साथ-साथ सेहत पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को जब जिला अस्पताल खुला, तो मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल की ओपीडी का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया। जिसमें 540 नए मरीजों ने पंजीकरण कराया।
सोमवार सुबह से ही अस्पताल परिसर में मरीजों की आवाजाही शुरू हो गई थी। पंजीकरण काउंटर पर पर्चे बनवाने के लिए लंबी कतारें देखी गईं। ओपीडी में आए अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम की समस्या से ग्रसित थे। अस्पताल प्रबंधन को भीड़ नियंत्रित करने और मरीजों को सुव्यवस्थित ढंग से उपचार दिलाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
फिजिशियन डॉ. सीएमएस भैसोड़ा ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव और कड़ाके की ठंड के कारण वायरल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव करने और गुनगुने पानी का सेवन करने की अपील की। डॉ. भैसोड़ा ने मरीजों को परामर्श देते हुए कहा कि दवाओं के साथ-साथ खान-पान में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने बासी भोजन और ठंडी चीजों से परहेज करने की सलाह दी। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने को कहा।
Trending Videos
सोमवार सुबह से ही अस्पताल परिसर में मरीजों की आवाजाही शुरू हो गई थी। पंजीकरण काउंटर पर पर्चे बनवाने के लिए लंबी कतारें देखी गईं। ओपीडी में आए अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम की समस्या से ग्रसित थे। अस्पताल प्रबंधन को भीड़ नियंत्रित करने और मरीजों को सुव्यवस्थित ढंग से उपचार दिलाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिजिशियन डॉ. सीएमएस भैसोड़ा ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव और कड़ाके की ठंड के कारण वायरल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव करने और गुनगुने पानी का सेवन करने की अपील की। डॉ. भैसोड़ा ने मरीजों को परामर्श देते हुए कहा कि दवाओं के साथ-साथ खान-पान में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने बासी भोजन और ठंडी चीजों से परहेज करने की सलाह दी। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने को कहा।