{"_id":"694599353d127404fe0bb238","slug":"colourful-start-of-three-day-festival-in-kanda-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120806-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: कांडा में तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: कांडा में तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग आगाज
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांडा (बागेश्वर)। रामलीला मैदान में तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। पहले दिन कलश यात्रा, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। रात को होने वाली स्टार नाइट के प्रति भी लोगाें में काफी उत्साह है।
शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढि़या और बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने रिबन काटकर व दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। विधायक गढि़या ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले महोत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में मददगार साबित हो रहे हैं। आयोजनों के माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों, विद्यार्थियों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने कांडा महोत्सव के साल दर साल बढ़ते स्तर को लेकर आयोजकों की सराहना की। विधायक दास ने कहा कि महोत्सव क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को आपसी मेल-मिलाप में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इससे पूर्व सुबह क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में गोल्ज्यू मंदिर से आयोजन स्थल तक कलश यात्रा निकाली। भव्य झांकी का भी आयोजन किया गया। दोपहर बाद मुख्य मंच से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह कर्म्याल ने बताया कि स्टार नाइट कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को भी मंच से अपनी प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। महोत्सव के चलते कांडा पड़ाव के बाजार में भी पूरे दिन खूब रौनक रही।
इस मौके पर संयोजक वीरेंद्र नगरकोटी, सचिव आनंद धपोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, किशोरी लाल वर्मा, गंगा लाल वर्मा, दरवान गैड़ा, आलम मेहरा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढि़या और बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने रिबन काटकर व दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। विधायक गढि़या ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले महोत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में मददगार साबित हो रहे हैं। आयोजनों के माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों, विद्यार्थियों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कांडा महोत्सव के साल दर साल बढ़ते स्तर को लेकर आयोजकों की सराहना की। विधायक दास ने कहा कि महोत्सव क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को आपसी मेल-मिलाप में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इससे पूर्व सुबह क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में गोल्ज्यू मंदिर से आयोजन स्थल तक कलश यात्रा निकाली। भव्य झांकी का भी आयोजन किया गया। दोपहर बाद मुख्य मंच से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह कर्म्याल ने बताया कि स्टार नाइट कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को भी मंच से अपनी प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। महोत्सव के चलते कांडा पड़ाव के बाजार में भी पूरे दिन खूब रौनक रही।
इस मौके पर संयोजक वीरेंद्र नगरकोटी, सचिव आनंद धपोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, किशोरी लाल वर्मा, गंगा लाल वर्मा, दरवान गैड़ा, आलम मेहरा आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X