{"_id":"69459a16b30862298b0b073c","slug":"there-will-be-no-obstacle-in-the-education-of-disabled-children-special-teachers-will-be-deployed-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120787-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में नहीं आएगा रोड़ा, विशेष शिक्षकों की होगी तैनाती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में नहीं आएगा रोड़ा, विशेष शिक्षकों की होगी तैनाती
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बागेश्वर। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विभाग की ओर से नौ विशेष शिक्षकों की तैनाती के लिए कवायद शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि नौ जनवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी नौ जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
जिले के तीनों ब्लॉकों में विशेष शिक्षकों के तीन-तीन पद सृजित हैं। विशेष शिक्षकों की कमी से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को अक्सर सामान्य शिक्षण पद्धति से समझने में कठिनाई होती है। इसे दूर करने के लिए विशेष शिक्षकों की भूमिका अहम हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष शिक्षक विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि, साइन लैंग्वेज और अन्य विशिष्ट तकनीकों के माध्यम से शिक्षित करते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी नौ जनवरी तक विभाग की ओर से निर्धारित प्रारूप में अपने शैक्षिक और व्यावसायिक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग प्राप्त आवेदनों की छंटनी कर साक्षात्कार के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित ब्लॉकों के प्राथमिक स्कूलों में तैनाती देगा। विशेष शिक्षक सामान्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर एक ही कक्षा में सामान्य और दिव्यांग बच्चों को एक साथ पढ़ाया जाए।
वर्जन
जिले में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। नौ जनवरी तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसिलिंग कर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
-दीप जोशी, प्रभारी सीईओ बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X