{"_id":"697cecc3f063d6d152065a20","slug":"communication-service-is-not-restored-in-bichla-danpur-pindar-valley-even-after-three-days-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121884-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पिंडर घाटी में सुचारू नहीं हुई संचार सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पिंडर घाटी में सुचारू नहीं हुई संचार सेवा
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में बीएसएनएल की बदहाल सेवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिचला दानपुर और पिंडर घाटी के दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से संचार सेवा पूरी तरह ठप है। तहसील मुख्यालय में भी करीब 15 घंटे तक नेटवर्क गायब रहने से सरकारी कामकाज और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित रहीं।
बर्फबारी के बाद से तहसील क्षेत्र के पिंडर घाटी के धूर, विनायक, खाती, वाछम, जातोली, बोरबलड़ा, बदियाकोट, बिचला दानपुर के शामा, लीती, गोगिना, कीमू, झोपड़ा, भनार, माजखेत आदि गांवों की संचार सेवा बाधित है। तहसील मुख्यालय समेत अन्य गांवों में भी बृहस्पतिवार को दोपहर बाद बीएसएनएल की सेवा बाधित हो गई थी।
बीएसएनएल सेवा ठप होने से बैंकिंग, ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वालों को दिक्कत उठानी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि नेटवर्क न होने से आपातकालीन स्थिति में संपर्क करना भी दूभर हो गया है।
बीएसएनएल के जेटीओ गौरव तड़ागी ने बताया कि मुख्य लाइनों की केबल में तकनीकी खराबी आने के कारण यह संकट पैदा हुआ है। कर्मी-सोराग और फरसाली-शामा लाइन का कुछ हिस्सा जिला पंचायत के अधीन आता है, जिसकी मरम्मत का कार्य जिला पंचायत के समन्वय से किया जा रहा है। विभागीय टीम केबल को जोड़ने के काम में जुटी है। कपकोट नगर समेत निचले इलाकों में सेवा सुचारू करा दी है। संवाद
Trending Videos
बर्फबारी के बाद से तहसील क्षेत्र के पिंडर घाटी के धूर, विनायक, खाती, वाछम, जातोली, बोरबलड़ा, बदियाकोट, बिचला दानपुर के शामा, लीती, गोगिना, कीमू, झोपड़ा, भनार, माजखेत आदि गांवों की संचार सेवा बाधित है। तहसील मुख्यालय समेत अन्य गांवों में भी बृहस्पतिवार को दोपहर बाद बीएसएनएल की सेवा बाधित हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसएनएल सेवा ठप होने से बैंकिंग, ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वालों को दिक्कत उठानी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि नेटवर्क न होने से आपातकालीन स्थिति में संपर्क करना भी दूभर हो गया है।
बीएसएनएल के जेटीओ गौरव तड़ागी ने बताया कि मुख्य लाइनों की केबल में तकनीकी खराबी आने के कारण यह संकट पैदा हुआ है। कर्मी-सोराग और फरसाली-शामा लाइन का कुछ हिस्सा जिला पंचायत के अधीन आता है, जिसकी मरम्मत का कार्य जिला पंचायत के समन्वय से किया जा रहा है। विभागीय टीम केबल को जोड़ने के काम में जुटी है। कपकोट नगर समेत निचले इलाकों में सेवा सुचारू करा दी है। संवाद
