{"_id":"697cec7fb2fee5eee00a6158","slug":"railway-line-construction-struggle-committee-formed-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121877-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति का हुआ गठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति का हुआ गठन
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विस्तार गरुड़ तक करने की मुहिम तेज होने लगी है। क्षेत्रवासियों ने रेल लाइन की मांग के लिए संघर्ष करने का एलान करते हुए समिति का गठन किया। सेवानिवृत प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मियां को संयोजक बनाया गया। जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
शुक्रवार को कत्यूर रामलीला कमेटी, टीटबाजार के भवन में क्षेत्रवासियों की बैठक में रेल लाइन विस्तार की मांग उठाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रेल लाइन का गरुड़-बागेश्वर तक विस्तार होने से कत्यूर घाटी सहित पूरे क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। क्षेत्रवासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा आवागमन सुगम होगा।
पूर्व खंड शिक्षाधिकारी जीवन चंद्र दुबे, वरिष्ठ साहित्यकार मोहन चंद्र जोशी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, जिला पंचायत सदस्य भास्कर बोरा, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र वर्मा, गीतिका पांडे, हरीश जोशी ने समिति के आगामी कार्यक्रम तय करने और रेल लाइन की मुहिम को सरकार तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर सूबेदार गंगा सिंह रावल, पूर्व प्रधान हेमा फर्स्वाण, नीमा गोस्वामी, मनोज साह, गिरीश नेगी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को कत्यूर रामलीला कमेटी, टीटबाजार के भवन में क्षेत्रवासियों की बैठक में रेल लाइन विस्तार की मांग उठाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रेल लाइन का गरुड़-बागेश्वर तक विस्तार होने से कत्यूर घाटी सहित पूरे क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। क्षेत्रवासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा आवागमन सुगम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व खंड शिक्षाधिकारी जीवन चंद्र दुबे, वरिष्ठ साहित्यकार मोहन चंद्र जोशी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, जिला पंचायत सदस्य भास्कर बोरा, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र वर्मा, गीतिका पांडे, हरीश जोशी ने समिति के आगामी कार्यक्रम तय करने और रेल लाइन की मुहिम को सरकार तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर सूबेदार गंगा सिंह रावल, पूर्व प्रधान हेमा फर्स्वाण, नीमा गोस्वामी, मनोज साह, गिरीश नेगी आदि मौजूद रहे।
