{"_id":"695ff3a157e97452a20e980c","slug":"computation-will-be-done-through-mobile-app-based-digital-system-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121325-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: मोबाइल एप आधारित डिजिटल प्रणाली से होगा संगणना कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: मोबाइल एप आधारित डिजिटल प्रणाली से होगा संगणना कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। लघु सिंचाई की सातवीं संगणना के क्रियान्वयन के लिए जिला सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। संगणना के लिए चयनित संस्थाओं और नोडल विभाग लघु सिंचाई के अधिकारियों को कार्य को प्रभावी रूप से करने, अनुश्रवण और निगरानी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ डीएम आकांक्षा कोंडे ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में सातवीं लघु सिंचाई, तृतीय जल निकाय, प्रथम, मध्यम और वृहद सिंचाई और प्रथम सिंचाई (जल स्रोत) के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता भरत प्रकाश ने बताया कि संगणना कार्य मोबाइल एप आधारित डिजिटल प्रणाली से किया जागएा। इसके लिए फील्ड में जाकर योजनाओं को जियो टैग करते हुए आंकड़े संकलित किए जाएंगे। इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ डीएम आकांक्षा कोंडे ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में सातवीं लघु सिंचाई, तृतीय जल निकाय, प्रथम, मध्यम और वृहद सिंचाई और प्रथम सिंचाई (जल स्रोत) के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता भरत प्रकाश ने बताया कि संगणना कार्य मोबाइल एप आधारित डिजिटल प्रणाली से किया जागएा। इसके लिए फील्ड में जाकर योजनाओं को जियो टैग करते हुए आंकड़े संकलित किए जाएंगे। इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X