{"_id":"6922072f33dc5b2d690bd9a6","slug":"decrease-in-tourist-arrivals-is-affecting-the-hotel-business-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120173-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पर्यटकों की आमद में कमी से प्रभावित हो रहा होटल कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पर्यटकों की आमद में कमी से प्रभावित हो रहा होटल कारोबार
विज्ञापन
विज्ञापन
कौसानी (बागेश्वर)। पहाड़ों में ठंड का असर दिखने लगा है लेकिन पर्यटन नगरी में सैलानियों की आमद नहीं बढ़ सकी है। आमतौर पर इस सीजन में कौसानी में चहल-पहल शुरू हो जाती थी। इस बार यहां के होटलों में मात्र 15 से 20 प्रतिशत ही कमरे बुक हैं। कारोबारियों की सारी उम्मीद अब क्रिसमस और नए साल पर टिकी हैं।
मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात कौसानी में साल दर साल सैलानियों की संख्या कम होते जा रही है। क्षेत्र के होटल कारोबारियों की मानें तो सड़कों की हालत, कौसानी में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए शासन-प्रशासन से किसी प्रकार के इंतजाम नहीं होने और कैंची धाम में लगने वाले जाम का असर यहां के कारोबार पर पड़ रहा है। पहले जहां साल के अधिकतर दिनों में सैलानी यहां दिखते थे, अब यहां सुनसानी छाई रहती है। अब क्रिसमस और नए साल के कारोबार से ही व्यापारियों की उम्मीदें हैं।
कोट
होटल कारोबार काफी मंदा चल रहा है। अधिकतर होटलों में कमरे खाली पड़े हैं। कौसानी आने वाले सैलानियों की संख्या काफी कम हो गई है। क्रिसमस और नए साल को लेकर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है। -गजेंद्र मेहरा, सचिव, होटल एसोसिएशन कौसानी
कारोबार बेहद धीमा हो गया है। ऑनलाइन बुकिंग भी मात्र 20 प्रतिशत तक ही हो रही है। होटल कारोबारियों को कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चे निकालना भारी पड़ रहा है। क्रिसमस और नए साल में बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। -बलवंत नेगी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन कौसानी
Trending Videos
मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात कौसानी में साल दर साल सैलानियों की संख्या कम होते जा रही है। क्षेत्र के होटल कारोबारियों की मानें तो सड़कों की हालत, कौसानी में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए शासन-प्रशासन से किसी प्रकार के इंतजाम नहीं होने और कैंची धाम में लगने वाले जाम का असर यहां के कारोबार पर पड़ रहा है। पहले जहां साल के अधिकतर दिनों में सैलानी यहां दिखते थे, अब यहां सुनसानी छाई रहती है। अब क्रिसमस और नए साल के कारोबार से ही व्यापारियों की उम्मीदें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
होटल कारोबार काफी मंदा चल रहा है। अधिकतर होटलों में कमरे खाली पड़े हैं। कौसानी आने वाले सैलानियों की संख्या काफी कम हो गई है। क्रिसमस और नए साल को लेकर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है। -गजेंद्र मेहरा, सचिव, होटल एसोसिएशन कौसानी
कारोबार बेहद धीमा हो गया है। ऑनलाइन बुकिंग भी मात्र 20 प्रतिशत तक ही हो रही है। होटल कारोबारियों को कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चे निकालना भारी पड़ रहा है। क्रिसमस और नए साल में बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। -बलवंत नेगी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन कौसानी