{"_id":"69595a370bcb4adeb203b7f5","slug":"failure-to-verify-workers-proved-costly-resulting-in-a-fine-of-rs-10000-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121201-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: श्रमिकों का सत्यापन नहीं कराना पड़ा भारी, 10 हजार का हुआ चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: श्रमिकों का सत्यापन नहीं कराना पड़ा भारी, 10 हजार का हुआ चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 03 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। बगैर सत्यापन कराए बाहरी श्रमिकाें को रखना एक ठेकेदार को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसका 10,000 रुपये का कोर्ट का चालान काटा। सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 36 अन्य लोगों के चालान काटे गए।
एसपी चंद्रशेखर आर घोडके के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कपकोट पुलिस ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान और घरों में जाकर बाहरी लोगों के सत्यापन चेक किए। इस दौरान ठेकेदार सुंदर सिंह के नेपाली मूल के श्रमिक बिना सत्यापन कराए पकड़े गए। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 26 वाहन चालकों के एमवी एक्ट में चालान किए। शांति भंग करने पर 10 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान काटा।
Trending Videos
एसपी चंद्रशेखर आर घोडके के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कपकोट पुलिस ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान और घरों में जाकर बाहरी लोगों के सत्यापन चेक किए। इस दौरान ठेकेदार सुंदर सिंह के नेपाली मूल के श्रमिक बिना सत्यापन कराए पकड़े गए। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 26 वाहन चालकों के एमवी एक्ट में चालान किए। शांति भंग करने पर 10 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान काटा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X