{"_id":"69540f723d0f44658f0f8c4b","slug":"girls-from-bharari-won-in-kabaddi-uttarauda-won-in-kho-kho-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121104-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: कबड्डी में भराड़ी, खो-खो में उतरौड़ा की बालिकाएं जीतीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: कबड्डी में भराड़ी, खो-खो में उतरौड़ा की बालिकाएं जीतीं
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। केदारेश्वर मैदान में विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन अंडर-19 आयु वर्ग की बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया। विजेताओं को मेडल और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
मंगलवार को आयोजित खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता में भराड़ी न्याय पंचायत विजेता और लोहरखेत की टीम उपविजेता रही। खो-खो में भराड़ी की टीम पहले और उतरौड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में कपकोट की टीम विजेता और बदियाकोट की उपविजेता बनी। भाला फेंक प्रतियोगिता में ममता गढ़िया, ऊंची कूद में कविता शाही, लंबी कूद में कमला, गोला फेंक में नेहा कोरंगा और चक्का क्षेपण में नेहा कोरंगा विजेता रहीं। 100 और 200 मीटर की दौड़ में तुलसी आर्या ने बाजी मारी। 400 मीटर में भावना आर्या, 800 मीटर में भाग्यश्री, 1500 मीटर में यशोदा आर्या और 3000 मीटर दौड़ में भावना आर्या ने पहला स्थान प्राप्त किया।
पिट्टू खेल में न्याय पंचायत असों और भराड़ी क्रमश: विजेता और उपविजेता रहे। मुर्गा झपट के 38 किग्रा भार वर्ग में खुशबू, 41 किग्रा में करीना , 44 किग्रा में निशा, 47 किग्रा में कविता शाही और 50 किग्राम से अधिक भार वर्ग में अंजलि ने जीत हासिल की। 400 ×100 रिले दौड़ में न्याय पंचायत भराड़ी की टीम विजेता बनीं। आज बालक वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कोहली, शिक्षक देवेंद्र सिंह कोरंगा, गजेंद्र सिंह, हरीश कपकोटी, मोहन राम, दयाल जोशी, गोपाल भंडारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को आयोजित खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता में भराड़ी न्याय पंचायत विजेता और लोहरखेत की टीम उपविजेता रही। खो-खो में भराड़ी की टीम पहले और उतरौड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में कपकोट की टीम विजेता और बदियाकोट की उपविजेता बनी। भाला फेंक प्रतियोगिता में ममता गढ़िया, ऊंची कूद में कविता शाही, लंबी कूद में कमला, गोला फेंक में नेहा कोरंगा और चक्का क्षेपण में नेहा कोरंगा विजेता रहीं। 100 और 200 मीटर की दौड़ में तुलसी आर्या ने बाजी मारी। 400 मीटर में भावना आर्या, 800 मीटर में भाग्यश्री, 1500 मीटर में यशोदा आर्या और 3000 मीटर दौड़ में भावना आर्या ने पहला स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिट्टू खेल में न्याय पंचायत असों और भराड़ी क्रमश: विजेता और उपविजेता रहे। मुर्गा झपट के 38 किग्रा भार वर्ग में खुशबू, 41 किग्रा में करीना , 44 किग्रा में निशा, 47 किग्रा में कविता शाही और 50 किग्राम से अधिक भार वर्ग में अंजलि ने जीत हासिल की। 400 ×100 रिले दौड़ में न्याय पंचायत भराड़ी की टीम विजेता बनीं। आज बालक वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कोहली, शिक्षक देवेंद्र सिंह कोरंगा, गजेंद्र सिंह, हरीश कपकोटी, मोहन राम, दयाल जोशी, गोपाल भंडारी आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X