बागेश्वर। एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट ने पंडित बीडी पांडेय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में नए पद जल्द सृजित होने की बात कही। निदेशक को कैंपस के नवीनीकरण के लिए डीपीआर बनाने को निर्देशित किया। उन्होंने परिसर में निदेशक की अनुमति के बिना कोई भी बाहरी कार्यक्रम नहीं कराने की बात कही।
मंगलवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर के भवन, खेल मैदान के हालात का जायजा लिया। विद्यार्थियों ने परिसर में समय-समय पर होने वाले बाहरी कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रो. बिष्ट ने कहा कि डिग्री कॉलेज सरकार के अधीन होते हैं, लेकिन परिसर विश्वविद्यालय का हिस्सा है। यहां किसी भी प्रकार के सरकारी या गैर सरकारी कार्यक्रम कराने के लिए निदेशक से अनुमति लेनी अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में नए पद जल्द सृजित किए जाएंगे। परिसर के भवन और कक्षों की मरम्मत का काम भी जल्द करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कराने को कहा। उन्होंने कहा कि यहां का खेल मैदान अन्य कॉलेजों के मुकाबले बड़ा है, लेकिन इसकी हालत में भी सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने छात्रसंघ पदाधिकारियों की ओर से उठाई गई समस्याओं का भी जल्द निदान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर निदेशक डॉ. कमल किशोर समेत अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।