{"_id":"695bfc7ab3dec7118308f493","slug":"obstruction-in-the-path-of-amrit-yojana-ee-reached-the-spot-after-receiving-information-about-the-dispute-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121248-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: अमृत योजना की राह में अवरोध, विवाद की सूचना से मौके पर पहुंचे ईई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: अमृत योजना की राह में अवरोध, विवाद की सूचना से मौके पर पहुंचे ईई
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। नगर की प्यास बुझाने के लिए निर्माणाधीन अमृत 2.0 कपकोट नगरीय पंपिंग पेयजल योजना को लेकर उपजे विवाद के बीच पेयजल निगम ने स्थिति स्पष्ट की है। कुछ लोगों की ओर से कार्य का विरोध किए जाने की सूचना मिलने पर पेयजल निगम के ईई विपिन कुमार रवि ने टीम के साथ मौके का मुआयना किया।
बीते दिनों से निर्माणाधीन पंपिंग योजना के कार्य को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध के स्वर उठ रहे थे। विवाद की गंभीरता को देखते हुए ईई विवादित स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मौके पर विरोध करने वाला कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। ईई रवि ने बताया कि उन्हें कार्य में बाधा डालने की सूचना मिली थी। जिसकी हकीकत जानने के लिए वह लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पंपिंग योजना के बनने से नगरीय क्षेत्र के लाखों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। निर्माणाधीन झील और इंडोर स्टेडियम को इस प्रोजेक्ट से कोई खतरा नहीं है। पंपिंग योजना महज 10 मीटर के दायरे में ही बननी है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का भी जायजा लिया। इस मौके पर एई बीएस रौतेला, जेई भोजराज पंत, केसीपीएल के प्रबंधक राजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बीते दिनों से निर्माणाधीन पंपिंग योजना के कार्य को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध के स्वर उठ रहे थे। विवाद की गंभीरता को देखते हुए ईई विवादित स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मौके पर विरोध करने वाला कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। ईई रवि ने बताया कि उन्हें कार्य में बाधा डालने की सूचना मिली थी। जिसकी हकीकत जानने के लिए वह लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने स्पष्ट किया कि पंपिंग योजना के बनने से नगरीय क्षेत्र के लाखों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। निर्माणाधीन झील और इंडोर स्टेडियम को इस प्रोजेक्ट से कोई खतरा नहीं है। पंपिंग योजना महज 10 मीटर के दायरे में ही बननी है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का भी जायजा लिया। इस मौके पर एई बीएस रौतेला, जेई भोजराज पंत, केसीपीएल के प्रबंधक राजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X