{"_id":"695554d94332a651d5075d80","slug":"opposition-to-converting-the-playground-into-a-parking-lot-on-uttarayan-bageshwar-news-c-231-1-bgs1005-121117-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: उत्तरायणी पर खेल मैदान को पार्किंग स्थल बनाने का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: उत्तरायणी पर खेल मैदान को पार्किंग स्थल बनाने का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। पंडित बीडी पांडेय परिसर के खेल मैदान को उत्तरायणी मेले के दौरान अस्थायी पार्किंग स्थल बनाने का विरोध शुरू हो गया है। विद्यार्थियों को परिसर में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन भेजकर मैदान की बजाय अन्यत्र पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है।
छात्रसंघ अध्यक्ष सागर जोशी ने कहा कि हर साल मेले के दौरान मैदान में वाहन पार्किंग की जाती है। मैदान में बेतरतीब खड़े वाहनों से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि मेला समाप्त होने के बाद मैदान की सफाई भी नहीं की जाती है। मैदान में जगह-जगह कूड़ा बिखरा रहता है। फील्ड में जगह-जगह गड्ढे आदि बनने से सतह खराब हो जाती है। खेलकूद और घूमने आने वालों को परेशानी होती है। विद्यार्थियों ने खेल परिसर मे होने वाली अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था नदी किनारे या अन्यत्र सरकारी जमीन पर करवाने की मांग की है। इस मौके पर राहुल नगरकोटी,पंकज कुमार, कैलाश नाथ आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
छात्रसंघ अध्यक्ष सागर जोशी ने कहा कि हर साल मेले के दौरान मैदान में वाहन पार्किंग की जाती है। मैदान में बेतरतीब खड़े वाहनों से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि मेला समाप्त होने के बाद मैदान की सफाई भी नहीं की जाती है। मैदान में जगह-जगह कूड़ा बिखरा रहता है। फील्ड में जगह-जगह गड्ढे आदि बनने से सतह खराब हो जाती है। खेलकूद और घूमने आने वालों को परेशानी होती है। विद्यार्थियों ने खेल परिसर मे होने वाली अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था नदी किनारे या अन्यत्र सरकारी जमीन पर करवाने की मांग की है। इस मौके पर राहुल नगरकोटी,पंकज कुमार, कैलाश नाथ आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X