{"_id":"69750a09b3162038180e6571","slug":"pledged-for-fair-and-peaceful-elections-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121742-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की शपथ दिलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की शपथ दिलाई
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस से एक दिन पूर्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ आरसी तिवारी ने मतदाता जागरूकता के प्रतीक मैं भारत हूं लोगो का अनावरण किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान की शपथ दिलाई।
शनिवार को तहसील सभागार में लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पहली बार वोट डालने के पात्र बने नए मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्कृष्ट बीएलओ और स्वीप गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संबोधन के दौरान सीडीओ तिवारी ने बीएलओ की मेहनत की सराहना की। उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटना नहीं चाहिए। कहा प्री एसआईआर के दौरान प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब जनता जागरूक होकर अधिक से अधिक मतदान करेगी तभी लोकतंत्र मजबूत होगा और योग्य प्रतिनिधि सदन तक पहुंचेंगे।
Trending Videos
शनिवार को तहसील सभागार में लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पहली बार वोट डालने के पात्र बने नए मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्कृष्ट बीएलओ और स्वीप गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संबोधन के दौरान सीडीओ तिवारी ने बीएलओ की मेहनत की सराहना की। उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटना नहीं चाहिए। कहा प्री एसआईआर के दौरान प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब जनता जागरूक होकर अधिक से अधिक मतदान करेगी तभी लोकतंत्र मजबूत होगा और योग्य प्रतिनिधि सदन तक पहुंचेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X