{"_id":"69750af1eea2bc09be020d98","slug":"power-supply-to-over-150-villages-in-bageshwar-has-been-disrupted-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121744-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बागेश्वर में 150 से अधिक गांवों की बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बागेश्वर में 150 से अधिक गांवों की बिजली गुल
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक 150 से अधिक गांवों में 20 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। कुछ गांवों को आपूर्ति सुचारू होने के लिए 25 घंटे तक भी इंतजार करना पड़ा। एक लाख से अधिक की आबादी बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशानी रही।
शुक्रवार को बर्फबारी के दौरान 33-33 केवी के विजयपुर, बनलेख, शामा और 11-11 केवी के ग्वालदम, कपकोट और कौसानी फीडर से जुड़े गांवाें की बिजली गुल हो गई थी। काफलीगैर तहसील क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति शाम से बाधित रही। कांडा और दुगनाकुरी तहसील क्षेत्र के गांवों में शाम तीन बजे से आपूर्ति बाधित थी। बाकी क्षेत्रों में कहीं पांच तो कहीं छह बजे बिजली गुल हो गई। बिजली नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरी रात आधे से अधिक जिला अंधेरे में डूबा रहा। एक तरफ बारिश और बर्फबारी, दूसरी ओर बिजली नहीं होने से लोग परेशान थे। शनिवार को भी दोपहर बाद तक बिजली बहाल नहीं होने से लोगों के फोन बंद हो गए। बिजली पर निर्भर उद्यम और व्यावसाय चक्की, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि का काम करने वालों को नुकसान उठाना पड़ा। सुबह के समय भी लोगाें को रोजमर्रा का काम निपटाने में परेशानी उठानी पड़ी।
यूपीसीएल के ईई मोहम्मद अफजाल ने बताया कि कहीं पेड़ गिरने से तार टूट गए थे तो कहीं लाइन में खराबी आने से बिजली गुल थी। अधिकतर स्थानों पर दोपहर बाद तक आपूर्ति बहाल करा दी गई है। शामा क्षेत्र की बिजली पिथौरागढ़ से गुल है।
संचार सेवा भी रही बाधित, परेशान रहे ग्रामीण
बागेश्वर। जिले के अधिकतर स्थानों पर बिजली के साथ-साथ संचार सेवा भी बाधित रही। कपकोट क्षेत्र में बीएसएनएल ठप रहने के कारण लोगों के मोबाइल शोपीस बने रहे। इंटरनेट नहीं होने से कार्यालयों के कामकाज पर असर पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के दौरान नेटवर्क गायब रहने के कारण लोगों को स्थिति की जानकारी देने में परेशानी हुई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नगर पंचायत से लेकर पिंडर घाटी, सरयू घाटी, बिचला दानपुर, कनलगढ़ घाटी आदि क्षेत्रों में संचार सेवा बाधित रही। बीएसएनएल के डीई आशीष निगम ने बताया कि अधिकतर स्थानों पर बिजली गुल होने से सेवा प्रभावित हुई। कुछ जगहों पर लाइन में खराबी आई थी जिसे दुरुस्त करने का काम चल रहा है। संवाद
शुक्रवार को बर्फबारी के दौरान 33-33 केवी के विजयपुर, बनलेख, शामा और 11-11 केवी के ग्वालदम, कपकोट और कौसानी फीडर से जुड़े गांवाें की बिजली गुल हो गई थी। काफलीगैर तहसील क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति शाम से बाधित रही। कांडा और दुगनाकुरी तहसील क्षेत्र के गांवों में शाम तीन बजे से आपूर्ति बाधित थी। बाकी क्षेत्रों में कहीं पांच तो कहीं छह बजे बिजली गुल हो गई। बिजली नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरी रात आधे से अधिक जिला अंधेरे में डूबा रहा। एक तरफ बारिश और बर्फबारी, दूसरी ओर बिजली नहीं होने से लोग परेशान थे। शनिवार को भी दोपहर बाद तक बिजली बहाल नहीं होने से लोगों के फोन बंद हो गए। बिजली पर निर्भर उद्यम और व्यावसाय चक्की, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि का काम करने वालों को नुकसान उठाना पड़ा। सुबह के समय भी लोगाें को रोजमर्रा का काम निपटाने में परेशानी उठानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीसीएल के ईई मोहम्मद अफजाल ने बताया कि कहीं पेड़ गिरने से तार टूट गए थे तो कहीं लाइन में खराबी आने से बिजली गुल थी। अधिकतर स्थानों पर दोपहर बाद तक आपूर्ति बहाल करा दी गई है। शामा क्षेत्र की बिजली पिथौरागढ़ से गुल है।
संचार सेवा भी रही बाधित, परेशान रहे ग्रामीण
बागेश्वर। जिले के अधिकतर स्थानों पर बिजली के साथ-साथ संचार सेवा भी बाधित रही। कपकोट क्षेत्र में बीएसएनएल ठप रहने के कारण लोगों के मोबाइल शोपीस बने रहे। इंटरनेट नहीं होने से कार्यालयों के कामकाज पर असर पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के दौरान नेटवर्क गायब रहने के कारण लोगों को स्थिति की जानकारी देने में परेशानी हुई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नगर पंचायत से लेकर पिंडर घाटी, सरयू घाटी, बिचला दानपुर, कनलगढ़ घाटी आदि क्षेत्रों में संचार सेवा बाधित रही। बीएसएनएल के डीई आशीष निगम ने बताया कि अधिकतर स्थानों पर बिजली गुल होने से सेवा प्रभावित हुई। कुछ जगहों पर लाइन में खराबी आई थी जिसे दुरुस्त करने का काम चल रहा है। संवाद

कमेंट
कमेंट X