{"_id":"69750aad1711d23f110d7696","slug":"now-a-multipurpose-camp-will-be-organised-in-badiyakot-on-february-2-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121754-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: अब दो फरवरी को बदियाकोट में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: अब दो फरवरी को बदियाकोट में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत कपकोट ब्लॉक की विभिन्न न्याय पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियों में प्रशासन ने आंशिक बदलाव किया है। सीडीओ कार्यालय से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बदियाकोट में 24 जनवरी को होने वाला शिविर अब क्षेत्र में बर्फबारी के कारण दो फरवरी को आयोजित किया जाएगा ।
न्याय पंचायत कर्मी में अब 29 जनवरी, होराली में 30 जनवरी और मांजखेत में 31 जनवरी को बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे । तिथियों में यह परिवर्तन अधिकारियों के आवश्यक बैठकों और कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने के कारण किया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से संशोधित तिथियों के अनुसार शिविरों में पहुंचने की अपील की है।
Trending Videos
न्याय पंचायत कर्मी में अब 29 जनवरी, होराली में 30 जनवरी और मांजखेत में 31 जनवरी को बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे । तिथियों में यह परिवर्तन अधिकारियों के आवश्यक बैठकों और कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने के कारण किया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से संशोधित तिथियों के अनुसार शिविरों में पहुंचने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X