{"_id":"6955572569bdcb39c3092dce","slug":"police-recovered-9712-kg-of-hashish-in-2025-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121126-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पुलिस ने साल 2025 में बरामद की 9.712 किलो चरस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पुलिस ने साल 2025 में बरामद की 9.712 किलो चरस
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। एसपी चंद्रशेखर घोड़के के निर्देशन में पुलिस ने साल 2025 में 9.712 किलो चरस बरामद की। एनडीपीएस एक्ट में 37 तस्करों को जेल भेजा गया। साल के दो चर्चित मामलों में महीनों बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
साल 2025 में साइबर सेल ने ठगी के 10.2 लाख रुपये वापस दिलाए और 26 लाख की कीमत के 130 मोबाइल बरामद किए। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान संचालित कर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 12,465 वाहनों के चालान किए गए। सुरक्षा के लिहाज से 4,639 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। शहर की निगरानी के लिए नगर में 116 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं।
वन दरोगा और और कैंदी का नहीं लग पाया कोई सुराग
साल 2025 पुलिस के लिए कई चुनौतियां लेकर आया। तीन जुलाई को घर से कार्यालय के निकले वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडेय का सुराग न लग पाना अब तक पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई है। छह महीने बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। बीते 17 सितंबर को चरस तस्करी के आरोपी को कपकोट थाने की पुलिस टीम न्यायालय को ला रही थी। इस दौरान आरोपी गाड़ी से कूदकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। चार महीने बीतने के बाद भी अब तक पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी का कोई पता नहीं लगा पाई। दोनों मामले साल 2025 में पुलिस के लिए महज पहेली बनकर रह गए।
.......कोट
लापता वन दरोगा और पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी तलाश अभी और तेज की जाएगी। जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा किया जाएगा। अवैध नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नए साल में और व्यापक अभियान चलाया जाएगा। - चंद्रशेखर आर घोडके, एसपी बागेश्वर
Trending Videos
साल 2025 में साइबर सेल ने ठगी के 10.2 लाख रुपये वापस दिलाए और 26 लाख की कीमत के 130 मोबाइल बरामद किए। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान संचालित कर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 12,465 वाहनों के चालान किए गए। सुरक्षा के लिहाज से 4,639 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। शहर की निगरानी के लिए नगर में 116 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन दरोगा और और कैंदी का नहीं लग पाया कोई सुराग
साल 2025 पुलिस के लिए कई चुनौतियां लेकर आया। तीन जुलाई को घर से कार्यालय के निकले वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडेय का सुराग न लग पाना अब तक पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई है। छह महीने बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। बीते 17 सितंबर को चरस तस्करी के आरोपी को कपकोट थाने की पुलिस टीम न्यायालय को ला रही थी। इस दौरान आरोपी गाड़ी से कूदकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। चार महीने बीतने के बाद भी अब तक पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी का कोई पता नहीं लगा पाई। दोनों मामले साल 2025 में पुलिस के लिए महज पहेली बनकर रह गए।
.......कोट
लापता वन दरोगा और पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी तलाश अभी और तेज की जाएगी। जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा किया जाएगा। अवैध नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नए साल में और व्यापक अभियान चलाया जाएगा। - चंद्रशेखर आर घोडके, एसपी बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X