{"_id":"695d3e739f44bae4aa0a2223","slug":"route-of-uttarayan-fair-tableau-changed-tableau-will-not-go-to-station-road-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121282-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: उत्तरायणी मेले की झांकी का रूट बदला, स्टेशन रोड नहीं जाएगी झांकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: उत्तरायणी मेले की झांकी का रूट बदला, स्टेशन रोड नहीं जाएगी झांकी
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले की तैयारियों को इन दिनों अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठकों में मेले को भव्य बनाने की रणनीति बन रही है। मेला स्थल पर सजावट का काम चल रहा है। इस बार मेले की झांकी के रूट में भी हल्का बदलाव किया गया है।
मंगलवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में उत्तरायणी की बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बैठकों में मिले सुझाव और नगर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए स्टेशन रोड को झांकी के रूट में शामिल नहीं किया गया है। एसबीआई तिराहे से झांकी सीधे माॅल रोड की तरफ मुड़ जाएगी। झांकी में सबसे आगे चलने वाला आर्मी बैंड भी इस बार नहीं दिखेगा। हालांकि मेले में मुख्य मंच से आर्मी के जैज बैंड की प्रस्तुति इस कमी को दूर करने का प्रयास करेगी। स्टार नाइट कार्यक्रम में थल की बजारा फेम बीके सामंत के गीत भी दर्शकों का मन मोहेंगे। बैठक में मेले के सफल आयोजन पर विस्तार चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका रानी, ईओ विनोद जीना, दीपक खेतवाल आदि मौजूद रहे।
भराड़ी में उत्तरायणी मेले के पोस्टर का हुआ विमोचन
कपकोट। कपकोट-भराड़ी में 14 जनवरी से होने वाले उत्तरायणी कौतिक के पोस्टर का विमोचन कर दिया गया है। विधायक सुरेश गढि़या की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मेले को भव्य बनाने में पूरा सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, एसडीएम अनिल चन्याल, ईओ बलवंत सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मंगलवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में उत्तरायणी की बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बैठकों में मिले सुझाव और नगर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए स्टेशन रोड को झांकी के रूट में शामिल नहीं किया गया है। एसबीआई तिराहे से झांकी सीधे माॅल रोड की तरफ मुड़ जाएगी। झांकी में सबसे आगे चलने वाला आर्मी बैंड भी इस बार नहीं दिखेगा। हालांकि मेले में मुख्य मंच से आर्मी के जैज बैंड की प्रस्तुति इस कमी को दूर करने का प्रयास करेगी। स्टार नाइट कार्यक्रम में थल की बजारा फेम बीके सामंत के गीत भी दर्शकों का मन मोहेंगे। बैठक में मेले के सफल आयोजन पर विस्तार चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका रानी, ईओ विनोद जीना, दीपक खेतवाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भराड़ी में उत्तरायणी मेले के पोस्टर का हुआ विमोचन
कपकोट। कपकोट-भराड़ी में 14 जनवरी से होने वाले उत्तरायणी कौतिक के पोस्टर का विमोचन कर दिया गया है। विधायक सुरेश गढि़या की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मेले को भव्य बनाने में पूरा सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, एसडीएम अनिल चन्याल, ईओ बलवंत सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X