{"_id":"695bf7c0bb906e279d025f76","slug":"the-butia-is-being-repaired-from-jadiakhali-to-kanagadchina-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121243-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: जदियाखाली से कनगाड़छीना तक दुरुस्त की जा रही बटिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: जदियाखाली से कनगाड़छीना तक दुरुस्त की जा रही बटिया
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। आगामी वनाग्नि सीजन को देखते हुए वन विभाग ने जंगलों की सुरक्षा के लिए अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। वन विभाग की ओर से जदियाखाली से कनगाड़छीना तक महत्वपूर्ण पैदल रास्तों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इन रास्तों के सुधरने से ग्रामीणों की पैदल आवाजाही और वन विभाग की गश्त में राहत मिलेगी।
क्षेत्र के रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि शीतकाल के दौरान ही वनाग्नि सुरक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। जदियाखाली से कनगाड़छीना के बीच का यह पैदल मार्ग काफी समय से बदहाल था। जिससे वन कर्मियों को जंगल के भीतर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस मार्ग की मरम्मत होने से आग लगने की स्थिति में वन विभाग की टीम और उपकरण तुरंत मौके पर पहुंच सकेंगे। पैदल रास्ता के बनने से ग्रामीणों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
.......कोट
वनाग्नि से निपटने और ग्रामीणों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए बटिया की मरम्मत की जा रही है। जल्द कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
.........केवलानंद पांडेय, रेंजर बागेश्वर
Trending Videos
क्षेत्र के रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि शीतकाल के दौरान ही वनाग्नि सुरक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। जदियाखाली से कनगाड़छीना के बीच का यह पैदल मार्ग काफी समय से बदहाल था। जिससे वन कर्मियों को जंगल के भीतर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस मार्ग की मरम्मत होने से आग लगने की स्थिति में वन विभाग की टीम और उपकरण तुरंत मौके पर पहुंच सकेंगे। पैदल रास्ता के बनने से ग्रामीणों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
.......कोट
वनाग्नि से निपटने और ग्रामीणों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए बटिया की मरम्मत की जा रही है। जल्द कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
.........केवलानंद पांडेय, रेंजर बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X