सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   The child fell into the Saryu river while taking a selfie in bageshwar

Uk: सेल्फी के दौरान बच्चा सरयू में गिरा, मौके पर पुलिस और लोगों ने बचाया

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Mon, 05 Jan 2026 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार

बागेश्वर में उत्तरायणी मेले के लिए बने अस्थायी पुल पर मां के साथ सेल्फी लेते समय एक बच्चा सरयू नदी में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस की तत्परता से बच्चे को तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

The child fell into the Saryu river while taking a selfie in bageshwar
बागेश्वर के सरयू पुल में गिरे बच्चे को रेस्क्यू करते स्थानीय लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागेश्वर में एक पल की लापरवाही और सेल्फी की दीवानगी ने भीड़ भरे माहौल में अचानक दहशत भर दी। सरयू नदी पर उत्तरायणी मेले के लिए बनाए गए अस्थायी पुल पर मां के साथ सेल्फी लेते समय एक मासूम का पैर फिसल गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह सरयू में जा गिरा। मां की चीख सुनते ही आसपास मौजूद लोगों ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी और तेज बहाव से बच्चे को निकाला।

Trending Videos

सरयू बगड़ क्षेत्र में बने अस्थायी पुल पर महिला अपने बच्चे के साथ फोटो खिंचवा रही थी। संतुलन बिगड़ते ही बच्चा पुल से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद युवकों और स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत बचाव किया। सूचना मिलते ही पास में तैनात चीता पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मां-बच्चे को ढांढस बंधाया और सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। घटना ने एक बार फिर भीड़भाड़ और जोखिम भरे स्थानों पर सेल्फी लेने के बढ़ते चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सेल्फी के चक्कर में हादसों में भारत सबसे आगे

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द बार्बर लॉ फर्म के अध्ययन के मुताबिक, सेल्फी से जुड़े हादसों में भारत दुनिया का सबसे खतरनाक देश बनकर सामने आया है। दुनियाभर में हुई 42.1 प्रतिशत घटनाएं भारत में दर्ज की गईं। मार्च 2014 से मई 2025 के बीच भारत में सेल्फी के कारण 271 हादसे हुए, जिनमें 214 लोगों की मौत और 57 घायल हुए। इस सूची में अमेरिका दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है।

इन कारणों से बढ़ रहा खतरा

आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों के अनुसार, और सोशल मीडिया पर दिखावे की संस्कृति से ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। घनी आबादी, जोखिम भरे स्थानों जैसे नदी, पुल, चट्टानों तक आसान पहुंच लोगों को अच्छी सेल्फी के लिए आकर्षित करती है। हर जगह आवाजाही रोकना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। खतरे को भांपकर अपने विवेक से लोगों को स्थान का चयन करना चाहिए।

... ताकि सजा में न बदल जाए पलभर का मजा

-पुल, नदी, खाई और ऊंचे स्थानों पर सेल्फी से बचें

-बच्चों को अकेला या किनारे पर खड़ा न करें

-फिसलन वाले या अस्थायी ढांचों पर मोबाइल का प्रयोग न करे

-भीड़ में संतुलन बनाए रखें, जल्दबाजी न करें

-प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड का पालन करें

-याद रखें, एक फोटो से ज्यादा कीमती आपकी और अपनों की जान है

सूचना मिलते ही चीता पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। मां और बच्चे को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया। लोगों से अपील है कि वे पुलों और नदी के किनारों पर सेल्फी लेने में सावधानी बरतें और जोखिम न उठाएं।-अजय लाल साह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, बागेश्वर

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed