{"_id":"69555531207285fbf403d4d6","slug":"transport-department-hits-the-streets-after-bhikiyasain-accident-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121127-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: भिकियासैंण हादसे के बाद सड़कों पर उतरा परिवहन विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: भिकियासैंण हादसे के बाद सड़कों पर उतरा परिवहन विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। भिकियासैंण में हुई भीषण सड़क दुर्घटना और साल के अंतिम दिन होने वाली संभावित हुड़दंगबाजी को देखते हुए परिवहन विभाग ने जिले की सड़कों पर सख्ती बढ़ा दी है। विभाग की टीम ने विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 वाहनों के चालान किए गए और एक वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई।
बुधवार को परिवहन विभाग ने तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वाले 10 चालकों के चालान किए। बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के चल रहे छह वाहन, बिना बीमा के पांच वाहन और बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर उतरे चार चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। भिकियासैंण हादसे से सबक लेते हुए विभाग ने तकनीकी खामियों और परमिट शर्तों की भी बारीकी से जांच की। चेकिंग के दौरान बिना परमिट के चल रहे एक वाहन, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले एक और कर जमा न करने वाले तीन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने खराब लाइट, रिफ्लेक्टर न होने, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के भी चालान किए।
.....कोट
भिकियासैंण में हुई बस दुर्घटना के बाद जिले की परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साल के आखिरी दिनों में पर्यटकों और स्थानीय वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। - .अमित कुमार, एआरटीओ बागेश्वर
Trending Videos
बुधवार को परिवहन विभाग ने तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वाले 10 चालकों के चालान किए। बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के चल रहे छह वाहन, बिना बीमा के पांच वाहन और बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर उतरे चार चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। भिकियासैंण हादसे से सबक लेते हुए विभाग ने तकनीकी खामियों और परमिट शर्तों की भी बारीकी से जांच की। चेकिंग के दौरान बिना परमिट के चल रहे एक वाहन, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले एक और कर जमा न करने वाले तीन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने खराब लाइट, रिफ्लेक्टर न होने, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के भी चालान किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
.....कोट
भिकियासैंण में हुई बस दुर्घटना के बाद जिले की परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साल के आखिरी दिनों में पर्यटकों और स्थानीय वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। - .अमित कुमार, एआरटीओ बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X