{"_id":"696143f823250b55d506f851","slug":"twin-siblings-will-get-new-aadhaar-cards-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121366-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: जुड़वा भाई-बहन को मिलेंगे नए आधार कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: जुड़वा भाई-बहन को मिलेंगे नए आधार कार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। कपकोट के शामा क्षेत्र में जुड़वा भाई-बहन की आधार कार्ड संख्या एक ही होने का मामला सामने आया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आधार संख्या को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्दी दोनों को अलग-अलग आधार कार्ड मिलेंगे।
पनियाली गांव के काजल और कुणाल जुड़वा बच्चे हैं। दोनों बच्चों का आधार कार्ड नंबर एक ही आने पर परिजनों ने ग्राम प्रधान को समस्या बताई थी। प्रधान के माध्यम से डीएम तक मामला पहुंचा। डीएम आकांक्षा कोंडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा ने बताया कि यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून (उत्तराखंड) के सहायक महाप्रबंधक नितेश सैनी से समन्वय स्थापित कर इस बारे में जानकारी दी गई। उनकी ओर से बताया गया है कि यह मामला मिक्स बायोमेट्रिक से संबंधित है। यूआईडीएआई के निर्देशानुसार संबंधित आधार संख्या को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूआईडीएआई टेक सेंटर को इसके लिए जरूरी आवश्यक सूचना भेज दी है। एक सप्ताह के भीतर उक्त आधार संख्या निरस्त कर दोनों बच्चे का पुनः आधार नामांकन कराया जाएगा और अलग-अलग नया आधार कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
Trending Videos
पनियाली गांव के काजल और कुणाल जुड़वा बच्चे हैं। दोनों बच्चों का आधार कार्ड नंबर एक ही आने पर परिजनों ने ग्राम प्रधान को समस्या बताई थी। प्रधान के माध्यम से डीएम तक मामला पहुंचा। डीएम आकांक्षा कोंडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा ने बताया कि यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून (उत्तराखंड) के सहायक महाप्रबंधक नितेश सैनी से समन्वय स्थापित कर इस बारे में जानकारी दी गई। उनकी ओर से बताया गया है कि यह मामला मिक्स बायोमेट्रिक से संबंधित है। यूआईडीएआई के निर्देशानुसार संबंधित आधार संख्या को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूआईडीएआई टेक सेंटर को इसके लिए जरूरी आवश्यक सूचना भेज दी है। एक सप्ताह के भीतर उक्त आधार संख्या निरस्त कर दोनों बच्चे का पुनः आधार नामांकन कराया जाएगा और अलग-अलग नया आधार कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X