{"_id":"69540d4bed6b07f4ed0cf3c5","slug":"uttarayan-fair-will-be-promoted-through-documentaries-and-reels-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121106-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: डॉक्यूमेंट्री और रील्स से होगा उत्तरायणी मेले का प्रचार-प्रसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: डॉक्यूमेंट्री और रील्स से होगा उत्तरायणी मेले का प्रचार-प्रसार
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने की कवायद होने लगी है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहली बार उत्तरायणी मेले का प्रचार-प्रसार डॉक्यूमेंट्री और रील्स के माध्यम से करने और मेले में विंटर टूरिज्म स्टॉल लगाने की योजना है। वन डिस्ट्रिक्ट वन मेला योजना के तहत उतरायणी मेला और कौसानी कार्निवल का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
मंगलवार को शीतकाल में अधिकाधिक पर्यटकों को जिले में भ्रमण करने के लिए आकर्षित करने की योजनाओं पर चर्चा हुई। डीएम आकांक्षा कोंडे ने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं का योजनाबद्ध विकास कर जिले को शीतकालीन पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने विंटर टूरिज्म स्टॉल के माध्यम से पर्यटकों का डेटा संकलन, जिले के भ्रमण के लिए तीन-चार दिवसीय टूर पैकेज तैयार करने को कहा। पांच दिवसीय राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी चैंपियनशिप के प्रभावी आयोजन का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने टूरिस्ट गाइड विकसित करने, होटलों में प्रमुख पर्यटन स्थलों की साइनेज लगाने और चयनित स्थलों का सौंदर्यीकरण करने को कहा।
बैजनाथ क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने के लिए झील में बोटिंग सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। उतरायणी मेले में काइट प्रतियोगिता के लिए स्थल चिन्हित करने, कौसानी कार्निवल में एस्ट्रो टूरिज्म (स्टार गेजिंग) और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियां शामिल करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, डीटीडीओ पीके गौतम आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मंगलवार को शीतकाल में अधिकाधिक पर्यटकों को जिले में भ्रमण करने के लिए आकर्षित करने की योजनाओं पर चर्चा हुई। डीएम आकांक्षा कोंडे ने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं का योजनाबद्ध विकास कर जिले को शीतकालीन पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने विंटर टूरिज्म स्टॉल के माध्यम से पर्यटकों का डेटा संकलन, जिले के भ्रमण के लिए तीन-चार दिवसीय टूर पैकेज तैयार करने को कहा। पांच दिवसीय राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी चैंपियनशिप के प्रभावी आयोजन का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने टूरिस्ट गाइड विकसित करने, होटलों में प्रमुख पर्यटन स्थलों की साइनेज लगाने और चयनित स्थलों का सौंदर्यीकरण करने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैजनाथ क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने के लिए झील में बोटिंग सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। उतरायणी मेले में काइट प्रतियोगिता के लिए स्थल चिन्हित करने, कौसानी कार्निवल में एस्ट्रो टूरिज्म (स्टार गेजिंग) और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियां शामिल करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, डीटीडीओ पीके गौतम आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X