{"_id":"6956b85a41611cb2c10d890e","slug":"vajyulas-bhojan-mata-wins-cooking-competition-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121151-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: वज्यूला की भोजन माता ने जीती पाक कला प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: वज्यूला की भोजन माता ने जीती पाक कला प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नौघर में भोजन माताओं की ब्लॉक स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों की भोजन माताओं ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज वज्यूला की भोजन माता हंसी देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
भोजन माता पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन विगत चार वर्षों से किया जा रहा है। प्रतियोगिता चक्रवार कराई जाती है। एक बार भागीदारी करने वाली प्रतिभागी को दूसरी बार मौका नहीं मिलता है। हर बार नए प्रतियोगियों के बीच मुकाबला होता है। मिड डे ब्लॉक प्रभारी पुष्कर अल्मियां ने बताया कि प्रतियाेगिता में भोजन माताओं को स्कूल मेन्यू के अनुसार ही भोजन बनाने का लक्ष्य दिया गया था।
निर्णायक मंडल में शामिल प्रधानाध्यापक डीएल वर्मा, सहाना बानो और बीआरपी रोहित कुमार की ओर से दिए गए अंकों के आधार पर विजेता और उपविजेता चुने गए। जीजीआईसी पाये की भोजन माता दया पांडेय दूसरे और प्राथमिक विद्यालय अमोली की भोजन माता भगवती देवी को तीसरा स्थान मिला। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और सेवित क्षेत्र के अभिभावक भी मौजूर रहे। संवाद
फोटो 01 बीजीएस 13 पी
Trending Videos
भोजन माता पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन विगत चार वर्षों से किया जा रहा है। प्रतियोगिता चक्रवार कराई जाती है। एक बार भागीदारी करने वाली प्रतिभागी को दूसरी बार मौका नहीं मिलता है। हर बार नए प्रतियोगियों के बीच मुकाबला होता है। मिड डे ब्लॉक प्रभारी पुष्कर अल्मियां ने बताया कि प्रतियाेगिता में भोजन माताओं को स्कूल मेन्यू के अनुसार ही भोजन बनाने का लक्ष्य दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णायक मंडल में शामिल प्रधानाध्यापक डीएल वर्मा, सहाना बानो और बीआरपी रोहित कुमार की ओर से दिए गए अंकों के आधार पर विजेता और उपविजेता चुने गए। जीजीआईसी पाये की भोजन माता दया पांडेय दूसरे और प्राथमिक विद्यालय अमोली की भोजन माता भगवती देवी को तीसरा स्थान मिला। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और सेवित क्षेत्र के अभिभावक भी मौजूर रहे। संवाद
फोटो 01 बीजीएस 13 पी

कमेंट
कमेंट X