{"_id":"695bf9c37dd55729ea07fe4f","slug":"volleyball-court-and-wrestling-arena-started-being-built-on-saryu-bagad-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121251-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सरयू बगड़ पर बनने लगा वॉलीबाल कोर्ट और दंगल का अखाड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सरयू बगड़ पर बनने लगा वॉलीबाल कोर्ट और दंगल का अखाड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। नगर में उत्तरायणी मेले की तैयारियां धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। सरयू बगड़ में वॉलीबाल कोर्ट और दंगल का अखाड़ा बनाने लगा है। सजावट का काम पूरा होने को है। मेला शुरू होने से पहले मंदिरों और पुलों को बिजली की लड़ियों से रोशन किया जाएगा। जिले के उत्तरायणी मेले को धार्मिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व का माना जाता है। धार्मिक महत्व को देखते हुए मेले से पूर्व सरयू नदी में स्नानागार, बागनाथ मंदिर से वेणीमाधव मंदिर तक पूजा-अर्चना के इंतजाम आदि किए जाते हैं। सरयू घाट पर राजनीतिक पंडाल सजाए जाते हैं। मेले में बाहरी जिलों से व्यापारी कारोबार करने आते हैं। सांस्कृतिक मंच से प्रदेश की कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है।
एक महीने पहले से मेले की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मेलास्थल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नगर में सफाई, रंगरोगन का काम भी तेजी से चल रहा है। दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलाकारों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं चौक चौबंद करा ली जाएंगी।
सरयू तट पर तैनात होंगे पंप
बागेश्वर। मेले को सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए फायर सर्विस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दिनेश चंद्र पाठक ने टीम के साथ मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों का सघन निरीक्षण किया। सरयू तट पर अग्निसुरक्षा के लिए ताेहत्सु पंप की स्थापना की रूपरेखा तैयार की गई। अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पाठक ने टीम के साथ ताकुला टैक्सी स्टैंड, सरयू बगड़, नुमाइशखेत मैदान, जिपं कार्यालय, जिला अस्पताल मार्ग और मंडलसेरा का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में स्थापित होने वाली अस्थायी दुकानों और प्रदर्शनियों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विभाग ने अग्निशमन वाहनों के त्वरित आवागमन के लिए मार्गों का चयन किया। आपात स्थिति में पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने सरयू नदी के पास रणनीतिक स्थानों पर तोहत्सु पंप स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके लिए भूमि प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर लिया गया है। इन पंपों की मदद से नदी से सीधे पानी खींचकर आग पर काबू पाया जा सकेगा। संवाद
-- -
दुकानों को निर्धारित सीमा के भीतर लगाने के निर्देश
बागेश्वर। सीओ मनीष शर्मा ने सोमवार को कोतवाली परिसर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से दुकानों का सामान निर्धारित सीमा के भीतर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग स्थलों और सुव्यवस्थित रूट प्लान पर भी विस्तार से मंथन किया। उन्होंने व्यापारियों से संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस वस्तुओं पर कड़ी नजर रखने, किसी भी प्रकार की आपात स्थिति और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संवाद
Trending Videos
एक महीने पहले से मेले की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मेलास्थल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नगर में सफाई, रंगरोगन का काम भी तेजी से चल रहा है। दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलाकारों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं चौक चौबंद करा ली जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरयू तट पर तैनात होंगे पंप
बागेश्वर। मेले को सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए फायर सर्विस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दिनेश चंद्र पाठक ने टीम के साथ मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों का सघन निरीक्षण किया। सरयू तट पर अग्निसुरक्षा के लिए ताेहत्सु पंप की स्थापना की रूपरेखा तैयार की गई। अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पाठक ने टीम के साथ ताकुला टैक्सी स्टैंड, सरयू बगड़, नुमाइशखेत मैदान, जिपं कार्यालय, जिला अस्पताल मार्ग और मंडलसेरा का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में स्थापित होने वाली अस्थायी दुकानों और प्रदर्शनियों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विभाग ने अग्निशमन वाहनों के त्वरित आवागमन के लिए मार्गों का चयन किया। आपात स्थिति में पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने सरयू नदी के पास रणनीतिक स्थानों पर तोहत्सु पंप स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके लिए भूमि प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर लिया गया है। इन पंपों की मदद से नदी से सीधे पानी खींचकर आग पर काबू पाया जा सकेगा। संवाद
दुकानों को निर्धारित सीमा के भीतर लगाने के निर्देश
बागेश्वर। सीओ मनीष शर्मा ने सोमवार को कोतवाली परिसर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से दुकानों का सामान निर्धारित सीमा के भीतर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग स्थलों और सुव्यवस्थित रूट प्लान पर भी विस्तार से मंथन किया। उन्होंने व्यापारियों से संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस वस्तुओं पर कड़ी नजर रखने, किसी भी प्रकार की आपात स्थिति और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संवाद

कमेंट
कमेंट X