{"_id":"695f29ac9f2ce037cd0351df","slug":"woman-s-body-found-in-the-forest-leopard-attack-suspected-in-bageshwar-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: घर से दो किमी दूर जंगल में मिला महिला का शव, तेंदुए के हमले की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: घर से दो किमी दूर जंगल में मिला महिला का शव, तेंदुए के हमले की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Thu, 08 Jan 2026 09:21 AM IST
विज्ञापन
सार
बागेश्वर जिले के मनकोट गांव से लापता महिला का शव घर से करीब दो किमी दूर जंगल की खाई से बरामद हुआ है। ग्रामीण तेंदुए के हमले की आशंका जता रहे हैं, जबकि वन विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
देवकी देवी फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागेश्वर जिले के मनकोट गांव से अचानक गायब हुई महिला का शव दो किमी दूर जंगल से मिल गया है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीण महिला की मौत का कारण तेंदुए का हमला बता रहे हैं। हालांकि वन विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है।
Trending Videos
मनकोट के कंपास तोक निवासी देवकी देवी (65) पत्नी कृष्णानंद देर शाम छह बजे अपने घास के ढेर के समीप पहुंची आग को बुझाने के दौरान लापता हो गई थी । परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल सका। क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचित कर महिला की खोजबीन शुरू कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से देर रात तक खोजबीन की। घर से करीब दो किमी दूर रात करीब सवा 11 बजे महिला का शव जंगल में खाई से बरामद किया। महिला के सिर में चोट के निशान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है। महिला की खोजबीन में जुटे ग्रामीणों और जिपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक खेतवाल ने बताया कि क्षेत्र में बीते कई दिनों से तेंदुएं की धमक देखी जा रही थी। खोजबीन के दौरान भी महिला के शव के कुछ दूरी पर उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे डीएफओ आदित्य रत्न ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

कमेंट
कमेंट X