{"_id":"6963a1fb59b402110d0ce895","slug":"chamoli-forests-burning-from-dasoli-to-jyotirmath-forest-wealth-destroyed-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116663-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"चमोली : दशोली से लेकर ज्योतिर्मठ तक आग में जल रहे जंगल, वन संपदा नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमोली : दशोली से लेकर ज्योतिर्मठ तक आग में जल रहे जंगल, वन संपदा नष्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:43 PM IST
विज्ञापन
ज्योतिर्मठ में भ्यूंडार व पुलना के जंगलों में भड़की आग से निकलता धुआं। स्रोत: जागरुक पाठक
विज्ञापन
फोटो
पुलना भ्यूंडार के जंगल में दो दिनों से लगी आग ने लिया रौद्र रूप
आग को बुझाने में पार्क प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ीं
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर/ज्योतिर्मठ। चमोली जनपद में चारों ओर जंगलों में आग लगी हुई है। दशोली और ज्योतिर्मठ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जंगलों में आग लगी हुई है तो ज्योतिर्मठ में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के थैंग गांव के जंगल में रविवार को आग लग गई। उधर पुलना भ्यूंडार के जंगल में दो दिनों से लगी आग ने रौद्र रूप ले लिया है। जंगल के बहुत बड़े हिस्से में आग फैल गई है। दो क्षेत्राें में भड़की आग को बुझाने के लिए पार्क प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
पुलना भ्यूंडार के सामने की पहाड़ी पर शुक्रवार को आग भड़क गई थी। वन विभाग की दो टीमें आग बुझाने के लिए रवाना हुई हैं लेकिन यहां की विकट भौगोलिक परिस्थिति के कारण टीमें वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं रविवार को थैंग गांव की पहाड़ी पर आग भड़क गई। बारिश व बर्फबारी नहीं होने से पहाड़ियां सूखी घास व पत्तों से भरी हुई हैं जिससे आग तेजी से फैल रही है। दो अलग-अलग क्षेत्रों में लगी आग ने पार्क प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि थैंग गांव की पहाड़ी पर लगी आग को बुझाने के लिए 12 सदस्यीय टीम मौके पर गई है। ग्रामीण भी मौके पर गए हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के मंडल घाटी में दोबारा आग भड़क गई है। इस बार चोपता के निचले क्षेत्र की पहाड़ी पर आग लगी है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि आग बुझाने के लिए वन कर्मियों की दो टीमें क्षेत्र में भेजी गई हैं।
-- -- -- -- -- -- -- --
घाटी में फैला धुआं
गोपेश्वर। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत मंडल घाटी में वन पंचायत व वन विभाग के जंगलों में लगी आग से पूरी घाटी में धुआं फैला हुआ है। रविवार सुबह से घाटी में दृश्यता काफी कम रही। इसका असर गोपेश्वर में भी देखने को मिला। गोपेश्वर में सुबह के समय धुंध आने से धूप भी हल्की रही। मंडल घाटी के जंगलों में देर शाम तक धुआं उठता रहा। संवाद
-- -- -- --
वनस्पति के साथ वन्यजीव भी हो रहे प्रभावित
- जंगलों में भड़की आग से वनस्पति को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही वन्य जीव भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। पुलना भ्यूंडार व थैंग के जंगलों में देवदार, बुरांस सहित कई तरह की वनस्पति पाई जाती हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले वन्य जीव सर्दियों में निचले इलाकों में आ जाते हैं लेकिन जंगलों में आग भड़कने से वन्य जीव बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। संवाद
अब बकरिया बैंड के पास के जंगल धधके
कर्णप्रयाग। नगर के आईटीआई के ऊपर लगी आग दूसरे दिन बुझ पाई। वहीं आदिबदरी से आगे बकरिया बैंड के आसपास रविवार को दिनभर जंगल धधकते रहे। एनएच से सटे जंगलों को आग बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं दिखा। नंदप्रयाग रेंज के आईटीआई के पास वन कर्मियों की टीम लगातार 12 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने में जुटी रही। हालांकि सूखे पेड़ों पर रविवार शाम तक भी आग सुलग रही थी। इसको लेकर वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। नंदप्रयाग रेंज के वन दरोगा आरती पंवार ने बताया कि सूखी घास होने के कारण आग तेजी से फैल रही रही लेकिन वन कर्मियों के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं आदिबदरी से आगे जंगलों में भी दिन में भी आग से धुआं उठता रहा। संवाद
Trending Videos
पुलना भ्यूंडार के जंगल में दो दिनों से लगी आग ने लिया रौद्र रूप
आग को बुझाने में पार्क प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ीं
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर/ज्योतिर्मठ। चमोली जनपद में चारों ओर जंगलों में आग लगी हुई है। दशोली और ज्योतिर्मठ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जंगलों में आग लगी हुई है तो ज्योतिर्मठ में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के थैंग गांव के जंगल में रविवार को आग लग गई। उधर पुलना भ्यूंडार के जंगल में दो दिनों से लगी आग ने रौद्र रूप ले लिया है। जंगल के बहुत बड़े हिस्से में आग फैल गई है। दो क्षेत्राें में भड़की आग को बुझाने के लिए पार्क प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
पुलना भ्यूंडार के सामने की पहाड़ी पर शुक्रवार को आग भड़क गई थी। वन विभाग की दो टीमें आग बुझाने के लिए रवाना हुई हैं लेकिन यहां की विकट भौगोलिक परिस्थिति के कारण टीमें वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं रविवार को थैंग गांव की पहाड़ी पर आग भड़क गई। बारिश व बर्फबारी नहीं होने से पहाड़ियां सूखी घास व पत्तों से भरी हुई हैं जिससे आग तेजी से फैल रही है। दो अलग-अलग क्षेत्रों में लगी आग ने पार्क प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि थैंग गांव की पहाड़ी पर लगी आग को बुझाने के लिए 12 सदस्यीय टीम मौके पर गई है। ग्रामीण भी मौके पर गए हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के मंडल घाटी में दोबारा आग भड़क गई है। इस बार चोपता के निचले क्षेत्र की पहाड़ी पर आग लगी है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि आग बुझाने के लिए वन कर्मियों की दो टीमें क्षेत्र में भेजी गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटी में फैला धुआं
गोपेश्वर। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत मंडल घाटी में वन पंचायत व वन विभाग के जंगलों में लगी आग से पूरी घाटी में धुआं फैला हुआ है। रविवार सुबह से घाटी में दृश्यता काफी कम रही। इसका असर गोपेश्वर में भी देखने को मिला। गोपेश्वर में सुबह के समय धुंध आने से धूप भी हल्की रही। मंडल घाटी के जंगलों में देर शाम तक धुआं उठता रहा। संवाद
वनस्पति के साथ वन्यजीव भी हो रहे प्रभावित
- जंगलों में भड़की आग से वनस्पति को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही वन्य जीव भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। पुलना भ्यूंडार व थैंग के जंगलों में देवदार, बुरांस सहित कई तरह की वनस्पति पाई जाती हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले वन्य जीव सर्दियों में निचले इलाकों में आ जाते हैं लेकिन जंगलों में आग भड़कने से वन्य जीव बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। संवाद
अब बकरिया बैंड के पास के जंगल धधके
कर्णप्रयाग। नगर के आईटीआई के ऊपर लगी आग दूसरे दिन बुझ पाई। वहीं आदिबदरी से आगे बकरिया बैंड के आसपास रविवार को दिनभर जंगल धधकते रहे। एनएच से सटे जंगलों को आग बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं दिखा। नंदप्रयाग रेंज के आईटीआई के पास वन कर्मियों की टीम लगातार 12 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने में जुटी रही। हालांकि सूखे पेड़ों पर रविवार शाम तक भी आग सुलग रही थी। इसको लेकर वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। नंदप्रयाग रेंज के वन दरोगा आरती पंवार ने बताया कि सूखी घास होने के कारण आग तेजी से फैल रही रही लेकिन वन कर्मियों के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं आदिबदरी से आगे जंगलों में भी दिन में भी आग से धुआं उठता रहा। संवाद

ज्योतिर्मठ में भ्यूंडार व पुलना के जंगलों में भड़की आग से निकलता धुआं। स्रोत: जागरुक पाठक