{"_id":"68cd3a0b05fffe5f7900c5f7","slug":"health-check-up-of-45-people-in-nagli-and-15-in-khal-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-117921-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नगली में 45 और खाल में 15 लोगों का स्वास्थ्य जांचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नगली में 45 और खाल में 15 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 19 Sep 2025 04:40 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
आदिबदरी/कर्णप्रयाग। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली के निर्देशानुसार 19 सितंबर शुक्रवार को आदिबदरी तहसील के नगली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की थीम पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदिबदरी की ओर से नगली में आयोजित शिविर में 45 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। साथ ही रक्तचाप, शुगर, खून की जांच और निशुल्क औषधि का वितरण किया गया। आरोग्य मंदिर के चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रमोहन आर्य, फार्मेसी अधिकारी अनूप कुमार और आशा गंगोत्री देवी आदि मौजूद थे। दूसरी ओर आयुष्मान आरोग्य मंदिर खालसरमोला की ओर से पंचायत भवन खाल में शिविर का आयोजन किया जिसमें 15 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में महिलाओं में आयरन की कमी से होने वाली दिक्कतों और मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि राणा और वासुदेव जोशी आदि शामिल थे। संवाद

आदिबदरी/कर्णप्रयाग। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली के निर्देशानुसार 19 सितंबर शुक्रवार को आदिबदरी तहसील के नगली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की थीम पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदिबदरी की ओर से नगली में आयोजित शिविर में 45 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। साथ ही रक्तचाप, शुगर, खून की जांच और निशुल्क औषधि का वितरण किया गया। आरोग्य मंदिर के चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रमोहन आर्य, फार्मेसी अधिकारी अनूप कुमार और आशा गंगोत्री देवी आदि मौजूद थे। दूसरी ओर आयुष्मान आरोग्य मंदिर खालसरमोला की ओर से पंचायत भवन खाल में शिविर का आयोजन किया जिसमें 15 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में महिलाओं में आयरन की कमी से होने वाली दिक्कतों और मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि राणा और वासुदेव जोशी आदि शामिल थे। संवाद