{"_id":"68cd4186c304ef6ac402a42f","slug":"under-officer-anshu-was-honored-karnpryag-news-c-48-kpg1001-117915-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: अंडर ऑफिसर अंशु को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: अंडर ऑफिसर अंशु को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 19 Sep 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
कर्णप्रयाग। डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की ओर से अंडर ऑफिसर अंशु को सम्मानित किया गया। अंडर ऑफिसर अंशु ने अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर (एआईटीएससी) में उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया था। यह शिविर 2 से 12 सितंबर तक दिल्ली में हुआ।
समारोह में प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है। एनसीसी प्रभारी नरेंद्र पंघाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर के बाद सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिविर माने जाने वाले एआईटीएससी के लिए एक कठोर चयन प्रक्रिया होती है। अंशु ने दो महीने के कठिन परीक्षणों के बाद सफलता हासिल की है। इस दौरान नए एनसीसी कैडट्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कैडेट कुणाल को मिस्टर और कैडेट कशिश को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। संवाद

कर्णप्रयाग। डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की ओर से अंडर ऑफिसर अंशु को सम्मानित किया गया। अंडर ऑफिसर अंशु ने अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर (एआईटीएससी) में उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया था। यह शिविर 2 से 12 सितंबर तक दिल्ली में हुआ।
समारोह में प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है। एनसीसी प्रभारी नरेंद्र पंघाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर के बाद सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिविर माने जाने वाले एआईटीएससी के लिए एक कठोर चयन प्रक्रिया होती है। अंशु ने दो महीने के कठिन परीक्षणों के बाद सफलता हासिल की है। इस दौरान नए एनसीसी कैडट्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कैडेट कुणाल को मिस्टर और कैडेट कशिश को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन