{"_id":"692587cf805c1988a50ebc62","slug":"karnaprayag-railway-station-should-be-named-after-vc-darwan-singh-negi-karnpryag-news-c-48-kpg1001-119468-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: वीसी दरवान सिंह नेगी के नाम पर हो कर्णप्रयाग का रेलवे स्टेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: वीसी दरवान सिंह नेगी के नाम पर हो कर्णप्रयाग का रेलवे स्टेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 25 Nov 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग तक रेल लाइन निर्माण करने की मांग उठाने विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरवान सिंह नेगी के नाम पर कर्णप्रयाग का रेलवे स्टेशन रखने की मांग उठने लगी है। वीसी दरवान सिंह नेगी मेमोरियल फाउंडेशन समिति ने 12 सूत्री से अधिक मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे और रक्षा मंत्रालय सहित प्रदेश सरकार को दिया।
समिति के संरक्षक भुवन नौटियाल ने कहा कि वीसी दरवान सिंह नेगी ने 5 दिसंबर 1914 को सर्वप्रथम गढ़वाल के विकास के लिए रेल लाइन और कर्णप्रयाग में स्कूल की मांग की। इस पर वर्ष 1918 में कर्णप्रयाग में स्कूल खुला और अब रेलवे का काम भी हो रहा है। ऐसे में प्रथम विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों एवं युद्ध की स्मृति में कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन पर वीसी दरवान सिंह नेगी की आदमकद मूर्ति लगनी चाहिए और रेलवे स्टेशन वीसी के नाम पर हो। यही नहीं रेलवे स्टेशन नजदीक रेलवे पब्लिक स्कूल, सुरंगों का नाम प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों पर करने, रेलवे स्टेशनों पर कैंटीन संचालन की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों को देने, रेलवे स्टेशन के पास कालेश्वर में सैनिक अस्पताल, कफारतीर में सैनिक स्कूल सहित कई मांगों का ज्ञापन भेजा है। संवाद
Trending Videos
समिति के संरक्षक भुवन नौटियाल ने कहा कि वीसी दरवान सिंह नेगी ने 5 दिसंबर 1914 को सर्वप्रथम गढ़वाल के विकास के लिए रेल लाइन और कर्णप्रयाग में स्कूल की मांग की। इस पर वर्ष 1918 में कर्णप्रयाग में स्कूल खुला और अब रेलवे का काम भी हो रहा है। ऐसे में प्रथम विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों एवं युद्ध की स्मृति में कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन पर वीसी दरवान सिंह नेगी की आदमकद मूर्ति लगनी चाहिए और रेलवे स्टेशन वीसी के नाम पर हो। यही नहीं रेलवे स्टेशन नजदीक रेलवे पब्लिक स्कूल, सुरंगों का नाम प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों पर करने, रेलवे स्टेशनों पर कैंटीन संचालन की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों को देने, रेलवे स्टेशन के पास कालेश्वर में सैनिक अस्पताल, कफारतीर में सैनिक स्कूल सहित कई मांगों का ज्ञापन भेजा है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन