{"_id":"696fbfe3f6db19e0470f5b94","slug":"lakhan-singh-became-the-chairman-of-the-fair-committee-karnpryag-news-c-5-1-drn1019-883836-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: लखन सिंह बने मेला समिति के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: लखन सिंह बने मेला समिति के अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
देवाल। महाशिवरात्रि के पर्व पर लगने वाला तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले (देवाल कौथिग) के लिए समिति की बैठक की गई। मेला समिति की कार्यकारिणी का गठन करते हुए लखन सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं महामंत्री संदीप बिष्ट को बनाया गया है। जितेंद्र सिंह को सचिव, विनायक मिश्रा सहसचिव, भजन सिंह कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र बिष्ट मीडिया प्रभारी, सेलखोला की प्रधान कविता मिश्रा, प्रमुख तेजपाल रावत और पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट को संरक्षक बनाया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह गडिया, प्रधान संघ के अध्यक्ष खिलाफ सिंह, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, राकेश मिश्रा, पुष्कर कोटड़ी आदि को समिति में शामिल किया गया। संवाद

कमेंट
कमेंट X